scriptजिले में मेगा वैक्सीनेशन डे: अजमेर जिले को मिली 2 लाख वैक्सीन | Mega Vaccination Day in the district: Ajmer district got 2 lakhs | Patrika News

जिले में मेगा वैक्सीनेशन डे: अजमेर जिले को मिली 2 लाख वैक्सीन

locationअजमेरPublished: Sep 16, 2021 10:29:11 pm

Submitted by:

bhupendra singh

जिले में 138 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण अभियान

corona

corona

अजमेर. कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले को 2 लाख वैक्सीन की खुराक मिली है। शुक्रवार को मेगा वैक्सीनशन डे के रूप में टीकाकरण किया जाएगा। इनके टीकाकरण के लिए जिले में 138 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए है। प्रात: 7 बजे से टीकाकरण आरम्भ किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। मुख्यालय से मेगा वैक्सीन डे के अवसर पर जिले को 2 लाख डोज दी गई है।जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग एवं वेबसाइट पर अपडेशन प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए सीएमएचओ , आरसीएचओ सहित सभी अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति शिन्दे ने बताया की सभी केन्द्रों पर जगह 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध है। जिले में अब तक 22.45 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 16.05 लाख प्रथम डोज और 6.39 लाख द्वितीय डोज शामिल है। 138 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्धअभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 138 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। अजमेर शहर में 24 तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर 114 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। अजमेर शहर में 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 3 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। जिले के अन्य स्थानों पर कोविशील्ड के लिए 107 स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोवैक्सीन के लिए 7 स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की गई है। यहां प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएंगी। कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 127 वैक्सीनेशन सेन्टरअजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाडगंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजय नगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पंचशील, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल, सैटेलाईट हॉस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट जीएलओ पर भी कोविशील्ड की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है। ब्लॉक अरांई में 13, भिनाय में 11, जवाजा में 6, ब्यावर शहर में 6, केकड़ी में 15, किशनगढ़ में 13, मसूदा में 10, पीसांगन में 19 एवं श्रीनगर में 14 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।कोवैक्सीन के लिए 10 वैक्सीनेशन सेन्टर
जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा, बडाखेडा, पीसांगन एवं गुढा तथा अमृतकौर हॉस्पीटल ब्यावर, जिला चिकित्सालय केकड़ी एवं यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ में भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।
read more:

ट्रेंडिंग वीडियो