scriptajmer bypoll: मंत्री वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल ने डाला वोट, किया बीजेपी की जीत का दावा | minister vasudev devnani and anita bhadel caste vote in ajmer | Patrika News
अजमेर

ajmer bypoll: मंत्री वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल ने डाला वोट, किया बीजेपी की जीत का दावा

ईवीएम गड़बड़ा गई हैं। इसके बावजूद लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े रहकर इंतजार करते देखे जा सकते हैं।

अजमेरJan 29, 2018 / 09:35 am

raktim tiwari

politicians in relax mood ,enjoy day after election

education-minister-vasudev-devnani caste vote

अजमेर।

लोकसभा उप चुनाव-2018 के लिए मतदान जारी है। गलियों, मोहल्लों, कॉलोनियों और जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोग उमंग, उत्साह के साथ मतदान करने में जुटे हैं।

इधर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रामनगर के संत रामदास स्कूल में वोट डाला। उधर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने भी मतदाधिकार का प्रयोग किया। दोनों ने भाजपा की जीत का दावा किया है।
जिले के 18 लाख 42 हजार 992 मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे। इसके लिए मतदान शुरू हो गया है। अजमेर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में कई जगह ईवीएम गड़बड़ा गई हैं। इसके बावजूद लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े रहकर इंतजार करते देखे जा सकते हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप लाम्बा तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघु शर्मा के बीच है।
हिन्दुस्तान शक्ति सेना के मनोहर गुर्जर, अखिल भारतीय आमजन पार्टी की एडवोकेट रंजिता रावत, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल के शिव भगवान भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं 15 निर्दलीय उम्मीदवार हैं भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आठ मुस्लिम उम्मीदवारों में दो महिलाएं भी हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार
निर्दलीय उम्मीदवार इंसाफ अली, कमला रावत, कृष्ण कुमार दाधीच, गजेन्द्र सिंह, गणपत, गुल मौहम्मद ,जगदीश बैरवा, दानाराम मेहरडा मेघवंशी, नईम खान, पीरदान सिंह, मुकेश गैना, मोहम्मद नसीम, रविन्द्र सिंह शेखावत, शाहिद खान, सहजाद अली, सुरेन्द्र कुमार जैन, हामिद हुसैन चुनाव मैदान में हैं। 1925 मतदान केन्द्र चुनाव के लिए 1925 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें के लिए 1925 मतदान दल का गठन किया गया है। चुनाव के लिए 18 सहायक बूथ भी बनाए गए हैं। चुनाव में 1925 कन्ट्रोल यूनिट, 3850 बैलेट यूनिट तथा 1925 वीवीपेट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। चुनाव में 9 हजार 625 कार्मिक मतदान की कमान संभालेंगे। मतदान के लिए 6 हजार 228 अद्धसैनिक/ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
899424 महिला, 943546 पुरुष मतदाता

जिले में 899424 महिला मतदाता, 94 3546 पुरुष मतदाता है। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 29 है। सर्वाधिक मतदाता 263843 मतदाता किशनगढ़ में जबकि सबसे कम मतदाता 203408 अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हैं।

Home / Ajmer / ajmer bypoll: मंत्री वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल ने डाला वोट, किया बीजेपी की जीत का दावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो