script

Mission Admission: कैंपस कोर्स में लीजिए एडमिशन, ऑनलाइन फॉर्म 6 से

locationअजमेरPublished: Aug 05, 2020 07:41:13 am

Submitted by:

raktim tiwari

विवि की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया, फीस और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

mdsu admission process

mdsu admission process

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश 6 अगस्त से शुरू होंगे। विद्यार्थी 20 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।

मदस विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाने हैं। इनमें कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विधि और अन्य संकाय के कोर्स शामिल हैं। कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह प्रवेश कार्यक्रम को मंजूरी दे चुके हैं। विवि की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया, फीस और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
शुरू होंगे ये नए कोर्स
भूगोल (40 सीट), फिजिक्स (40 सीट), गणित (40 सीट), जूलॉजी-बॉटनी (20-20 एसएफएस सीट)बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स: टेक्सटाइल डिजाइन (20), ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), फोटोग्राफी(20)मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स: ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), म्यूजिक (20) इसके अलावा एमबीएड सर्विस मैनेजमेंट, एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए ड्यूएल स्पेशलाइजेशन, एमसीए, एमटेक, बीसीए, पीजीडीसीए
ऑनलाइन परीक्षा की कवायद
विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा की योजना बनाएगा। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में प्रो. आशीष भटनागर, प्रो. सुब्रतो दत्ता, प्रो. नीरज भार्गव और डॉ. अश्विनी तिवारी शामिल हैं। इसकी अनुशंषा सरकार और राजभवन को भेजी जाएगी
यूनिवर्सिटी में शुरू होगा बीएससी पर्यावरण ऑनर्स पाठ्यक्रम

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन विभाग में आगामी सत्र से औधोगिक क्षेत्र, प्रदूषण विभाग व पर्यावरण विभागों में बढ़ती मांग को देखते हुए बीएससी पर्यावरण ऑनर्स पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला हुआ। इस कोर्स में 20 सीट होगी न्यूनतम योग्यता 12वीं विज्ञानए 12वी कला (जियोग्राफी) होगी।
इसी प्रकार विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में कोरोना संक्रमण के कारण सूक्ष्मजीवी तकनीकी में रोजगार के बढ़ते को देखते हुए एमएससी स्नातकोत्तर बायो टेक्नोलॉजी भी प्रारंभ होंगी। इस पाठ्यक्रम में 20 सीट रहेगी। न्यूनतम योग्यता बीएससी जीव विज्ञान होगी।
बैठक में कुलपति प्रो आर पी सिंह एपर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण माथुर, सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर आशीष भटनागर, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद पारीक, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुब्रत दत्ता मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो