एक लाख का निजी मुचलका और 50-50 के जमानती मुचलके हाइकोर्ट ने मलिंगा को एससी-एसटी कोर्ट धौलपुर में एक लाख रुपए का निजी मुचलका और पचास-पचास हजार के जमानती मुचलके जमा कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने मलिंगा को प्रत्येक पेशी पर अथवा जब भी अदालत बुलाए पेश होने के भी निर्देश दिए हैं। धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने बताया कि बुधवार को मलिंगा को कोविड प्रोटोकॉल के तहत न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
11 मई को किया था समर्पण नाटकीय घटनाक्रम के तहत 11 मई को मलिंगा ने जयपुर में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। मलिंगा सुबह सीएमआर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें समर्पण करने को कहा। इस पर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव को बुलाया गया। कमिश्नर ने पुलिस टीम बुलाकर विधायक को कमिश्नरेट भेज दिया। यहां विधायक का समर्पण दिखाया गया।
मंगलवार को कराया टेस्ट विधायक मलिंगा का मंगलवार को भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि मंगलवार को विधायक का सैम्पल लिया गया है। फिलहाल उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह है मामला बाड़ी में 28 मार्च को विद्युत निगम के एईएन हर्षादिपति वाल्मीकि और जेईएन नितिन गुलाटी से मारपीट की गई थी। यहां से एईएन को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया था। जहां उसी दिन देर रात एईएन ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, एक पार्षद प्रतिनिधि व अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बाद में एईएन को इलाज के लिए जयपुर एसएमएस में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई थी। सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ मामले की जांच के लिए बाड़ी आए। इस मामले में नामजद आरोपित समीर खान उर्फ समीद खान समेत आकाश यादव (26), रोहन (22), भोला उर्फ अजय (23) तथा सचिन (24) को एक अप्रेल को गिरफ्तार किया गया था।