जून में रही राहत
बरसात के लिहाज से बीता जून राहत भरा साबित हुआ। 14 से 21 जून तक प्री-मानसून बरसात का दौर चला। अजमेर शहर में 111 और जिले में 58 मिलीमीटर बरसात हुई। हालांकि तापमान 39 से 42.5 डिग्री सेल्सियस के बीच घूमता रहा। इससे गर्मी और धूप ने जमकर सताया।
कब कितनी बरसात (मिमी में)
14 जून-2.0
15 जून-29
18 जून-14.3
20 जून-60
21 जून-3.5


आनासागर झील का जलस्तर बढ़ गया। पुष्कर (pushkar city) में एक इंच से ज्यादा बरसात से सरोवर में एक फीट पानी की आवक हुई। नाग पहाड़ से झरने बह निकले। गेगल, गगवाना, घूघरा, कायड़ में भी बरसात से खेल-खलिहानों में पानी भर गया। आसपास के नाडी-एनिकट भर गए।

भिनाय, बांदनवाड़ा, टांटोटी में भी बरसात का दौर चला। मांगलियावास, जेठाना, सराधना, तबीजी, माकड़वाली, होकरा, नसीराबाद, बिजयनगर सहित कई क्षेत्रों में कहीं तेज बरसात हुई तो कहीं फुहारें पड़ी। कई बड़े और छोटे जलाशयों में पानी की आवक हुई।
पढ़ें यह खबर भी: प्रधानाध्यापक प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम जारी
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृृत शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्रधानाध्यापक प्रवेशिका विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। सचिव एचएल अटल ने बताया कि पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची 29 अप्रेल को जारी की गई थी।अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग कराई गई। इसके आधार पर मुख्य सूची में 83 और आरक्षित सूची में 41 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। एक अभ्यर्थी का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है। परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा। विभाग द्वारा निर्धारित मांग प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
