Muharram 2023: मोहर्रम पर आने लगे जायरीन, बढ़ी अजमेर में रौनक
अजमेरPublished: Jul 21, 2023 04:59:24 pm
विश्राम स्थली में अस्थायी दुकानें भी लगाई गई हैं। दूरदराज से आए जायरीन ने जुमे की नमाज में शिरकत की।


Pilgrims Reach in Garib nawaz for muharram
मोर्हरम के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीन की आवक शुरू हो गई है। करीब 100 से ज्यादा बसों और एक दर्जन निजी वाहनों से जायरीन अजमेर पहुंचे। उधर दरगाह के छतरीगेट सहित लंगरखाना गली और विभिन्न इलाकों में मर्सियाख्वानी और बयान-ए-शहादत का दौर जारी है।