scriptMuharram: Traditional Procession in Ajmer Dargah area | Muharram: अजमेर में निकलता है अलम का जुलूस, देखें हैरत अंगेज करतब | Patrika News

Muharram: अजमेर में निकलता है अलम का जुलूस, देखें हैरत अंगेज करतब

locationअजमेरPublished: Jul 26, 2023 06:10:58 pm

Submitted by:

raktim tiwari

मुख्य ताजिया शरीफ पर मेहंदी पेश कर खुशहाल जीवन की कामना की।जायरीन ने चांदी के ताजिए की जियारत भी की। चांदी के ताजिए की जियारत के लिए अकीदतमंद की भीड़ उमड़ी।

Muharram: Traditional Procession in Ajmer Dargah area
Muharram: Traditional Procession in Ajmer Dargah area

मोहर्रम की सात तारीख यानि बुधवार को जायरीन, खुद्दाम और आमजन ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित मकबरे में रखे मुख्य ताजिया शरीफ पर मेहंदी पेश कर खुशहाल जीवन की कामना की।जायरीन ने चांदी के ताजिए की जियारत भी की। चांदी के ताजिए की जियारत के लिए अकीदतमंद की भीड़ उमड़ी। अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सैयद सरवर चिश्ती, मोहर्रम के कन्वीनर सैयद अब्दुल हक सहित जायरीन और खादिम मौजूद रहे। अंदर कोट पंचायत की ओर से दोपहर 2 बजे पारंपरिक अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान 7 तोप दागी गई। जुलूस निजाम गेट, कमानी गेट, त्रिपोलिया गेट होते हुए शाम 7 बजे अन्दर कोट हताई पहुंचा। यहां नियाज व फातेहा की रस्म हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.