फ्री स्मार्ट फोन वितरण का नगर निगम ने किया ट्रायल
अजमेरPublished: Aug 07, 2023 11:05:34 pm
- 10 लाभार्थियों को मोबाइल एवं सिम मिलने पर खिले चेहरे , 10 अगस्त से शुरू होगा शिविर में वितरण
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का नगर निगम अजमेर की ओर से सोमवार को चंद्रवरदायी खेल स्टेडियम में शिविर आयोजित कर मॉक ट्रायल किया गया।


फ्री स्मार्ट फोन वितरण का नगर निगम ने किया ट्रायल
अजमेर. इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का नगर निगम अजमेर की ओर से सोमवार को चंद्रवरदायी खेल स्टेडियम अजमेर में शिविर आयोजित कर मॉक ट्रायल किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने 10 लाभार्थियों को शिविर में फ्री मोबाइल फोन एवं सिम वितरित किए। निगम आयुक्त सुशील कुमार एवं उपायुक्त (प्रशासन) राजलक्ष्मी गहलोत आदि मौजूद रहे। योजना 10 अगस्त को शिविर लॉन्च की जाएगी।