scriptनगर निगम ने लगाई 178 रोड लाइटें, रोशन हुआ शास्त्री नगर रोड | Municipal Corporation set up 178 road lights, illuminated Shastri Nag | Patrika News

नगर निगम ने लगाई 178 रोड लाइटें, रोशन हुआ शास्त्री नगर रोड

locationअजमेरPublished: May 06, 2021 05:51:14 pm

Submitted by:

bhupendra singh

अजमेर डिस्कॉम ने की भूमिगत केबलिंग
तार व खंभो का जाल हटाया
अब खुला खुला नजर आ रहा है रोड

ajmer discom

ajmer discom

अजमेर. लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार शास्त्री नगर रोड Shastri Nagar Road रोड लाइटों से रौशन हो गया। नगर निगम ने यहां 178 पोल व लाइटें लगाई हैं। इसके अलावा नगर निगम Municipal Corporation द्वारा धोलाभाटा में भी रोड लाइटें road light लगाई जा चुकी है। पूर्व में शास्त्री नगर रोड पर विद्युत की ओवरहेड लाइनों तथा खम्भों के कारण यहां नगर निगम रोड लाइटें नहीं लगा पा रहा था। यहां दो साल पूर्व अजमेर डिस्कॉम द्वारा इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) ipds के तहत करोड़ों रूपए खर्च भूमिगत केबलिंग की गई थी। लेकिन हैंडओवर टेकओवर को लेकर टाटा पावर tata power व अजमेर डिस्कॉम ajmer discom के बीच विवाद चल रहा था। इससे रोड लाइटें नहीं लग पा रहीं थीं। मामला डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक तक पहुंचा तो उन्होंने समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद काम की कमीपूर्ति की गई। तब जाकर ओवरहेड लाइनें हटीं और नगर निगम ने लाइट के लिए पोल लगाए और शास्त्री नगर रोड को रोशन किया गया। तारों का जाल हटने से शास्त्री नगर रोड अब खुला -खुला नजर आ रहा है। नगर निगम को तोपदड़ा सीता गौशाला रोड, पुलिस चौकी से विश्रामस्थली तक सड़क पर अभी भी लाइटिंग करनी है।
यहां अभी भी चल रहा है विवाद

डिस्कॉम की आईपीडीएस योजना के तहत तोपदड़ा से श्रीनगर रोड, रेलवे सेकेंड्री गेट, मित्तल अस्पताल से पुलिस चौकी तक , फायसागर रोड तथा अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य किया गया। माकड़वाली रोड भैरूवाड़ा, पंचशील तक आईपीडीएस के तहत काम हो गया लेकिन ओवरहेड लाइन नहीं हटाई गई। धोलाभाटा में भूमिगत केबलें डाली गई हैं। यहां नगर निगम ने अजमेर डिस्कॉम के सीमेंट पोल पर ही लाइटें लगा रखी हैं, इन्हें आेवरहेड लाइनों से जोड़कर संचालित किया जा रहा है। तारों का जाल हटते ही नगर निगम यहां लाइटों को भूमिगत केबल के जरिए जोड़ देगा। इससे सड़क से तारों का जाल हट जाएगा और सड़क खुली-खुली नजर आए। लेकिन यहां टाटा पावर व अजमेर डिस्कॉम की बीच हेंडओवर टेकओवर का विवाद है।
उद्देश्य से भटकी योजना

अजय नगर रोड ,रीजनल कॉलेज चौराहे से फाई सागर पुलिस चौकी तक और तोदड़ा चर्च रोड से श्रीनगर रोड तक करोड़ों रूपए खर्च कर आईपीडीएस योजना के तहत सड़कों की खुदाई कर विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए केबलें डाली गई। लेकिन अभी तक इन रोड पर ओवरहेड वायर लगे हुए हैं। जिस उद्देश्य से आईपीडीएस का कार्य किया गया वह अब तक टाटा पावर की मनमर्जी के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। निगम के अनुसार टाटा पावर द्वारा शटडाउन नहीं देने के कारण अभी तक अजमेर डिस्कॉम द्वारा ओवरहेड वायर व पोल नहीं हटाए जा सके। इससे आईपीडीएस योजना उद्देश्य से भटकती नजर आ रही है।
पत्रिका ने प्रुखता से उठाया मामला

शहर में करीब 88 करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी प्रमुख चौराहों व सड़कों पर तार खंभों का जाल नहीं हटाया जा सका। डिस्कॉम व टाटा पावर के बीच हेंडओवर टेकओवर का विवाद के कारण कई सड़कों पर रोड लाइटें नहीं लग सकने के कारण शहर की कई सड़कों व मोहल्लों मेंअंधेरा पसरा होने का मामला पत्रिका नें 8 मार्च के अंक में प्रमुखता से उठाया था। मामला डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक तक पहुंचने और उनके निर्देश के बाद कई जगह पुन: काम शुरु हुआ लेकिन अभी तक विवाद खत्म नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो