scriptNagar Nigam Ajmer : ….तो इसलिए करना होगा अवकाश के दिन भी कार्य | Nagar Nigam Ajmer : Work must also be done on holiday | Patrika News

Nagar Nigam Ajmer : ….तो इसलिए करना होगा अवकाश के दिन भी कार्य

locationअजमेरPublished: Jul 15, 2019 01:36:54 pm

Submitted by:

Preeti

नगर निगम आयुक्त ने जारी किया यूओ नोट :
सात दिन में करनी होगी नक्शों की कमी पूर्ति250 वर्ग मीटर से कम के नक्शों के लम्बित मामले इसी माह निस्तारित करने होंगे

Nagar Nigam Ajmer : ....तो इसलिए करना होगा अवकाश के दिन भी कार्य

Nagar Nigam Ajmer : ….तो इसलिए करना होगा अवकाश के दिन भी कार्य

अजमेर. नगर निगम ने 250 वर्गमीटर से कम के आवासीय तथा 300 वर्गमीटर से अधिक के आवासीय एवं समस्त व्यावसायिक भवनों Commercial buildings के लम्बित मानचित्र स्वीकृति करने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने मानचित्र शाखा केअधिकारियों को सात दिन में कमीपूर्ति करते हुए निस्तारण के के निर्देश दिए हैं। इसके लिए यूओ नोट जारी किया गया है। आयुक्त ने मानचित्र शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए लम्बित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान सामने आया कि कई पत्रावलियां वर्ष 2015-2016 से भी लम्बित हैं एवं आवेदनकर्ता द्वारा कमियों की पूर्ति नहीं करने के कारण एवं नक्शानवीसों द्वारा कुछ संशोधन नहीं होने के कारण मानचित्र स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं। कई मामलों में जेईएन की रिपोर्ट भी लम्बित है।
यह भी पढ़ें

पानी के कंटेनर में लार्वा पाए जाने पर जुर्माने के साथ होगी सख्ती

तीन दिन में करें रिपोर्ट Report in three days
आयुक्त ने निगम के सभी कनिष्ठ अभियंताओं को तलब करते हुए तीन दिन में लम्बित मामलों में मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नक्शा नवीसों के बैठक कर आवश्यक संशोधन के लिए निर्देशित किया जिससे पत्रावलियों को निस्तारित किया जा सके। प्रभारी (भवन) को निर्देश दिए कि आवेदक से सम्पर्क कर पत्रावलियों की कमियों की पूर्ति कराएं
यह भी पढ़ें

पीडब्ल्यूडी ने एडीए से कहा- सडक़ आप ही संभालो, एडीए ने दी काम बंद की चेतावनी

अवकाश के दिन भी करना होगा कार्य
आयुक्त ने भवन शाखा प्रभारी व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2019 तक की समस्त मानचित्र पत्रावलियों का निस्तारण इसी माह करना होगा। अधिकारियों कर्मचारियों को अवकाश के दिन भी कार्य करना होगा। कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि लम्बित प्रकरण इसी माह निस्तारित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो