scriptनागौर एसपी ने किया था लाइन हाजिर | Nagaur SP did the line spot | Patrika News

नागौर एसपी ने किया था लाइन हाजिर

locationअजमेरPublished: Aug 12, 2020 01:55:34 am

Submitted by:

manish Singh

झूठे मामले में फंसाकर रिश्वत लेने की शिकायत डीजीपी तक पहुंची थी

नागौर एसपी ने किया था लाइन हाजिर

नागौर एसपी ने किया था लाइन हाजिर

अजमेर.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े एसआई केसरसिंह नरूका से विजिलेंस के एएसपी लालचंद ने गत 7 अगस्त को नागौर के सदर थाने में पूछताछ की थी। नरूका पर आरोप था कि माणकपुर के पूर्व सरपंच मुन्नाराम को अफीम के झूठे मामले में फंसाया और साढ़े 4 लाख रुपए भी ले लिए। शिकायत डीजीपी तक पहुंचने पर दूसरे ही दिन विजिलेंस एएसपी ने नागौर पहुंचकर नरूका से पूछताछ की थी। इसके बाद नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने नरूका को खींवसर थानाधिकारी के पद से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया।
अजमेर के थानों में बीता ज्यादा समय

एसआई केसरसिंह नरूका की भर्ती अजमेर जिले में सिपाही के पद पर हुई थी। अजमेर शहर में दरगाह, क्रिश्चियन गंज, सिविल लाइन्स, भिनाय समेत कई थानों में रहते हुए अजमेर में एएसआई से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली। पदोन्नति के बाद नागौर जिले में पदस्थापन मिला।
एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई
अजमेर एसीबी की एसपी समीर सिंह की तैनाती के बाद पन्द्रह दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले किशनगढ़ में एनएचएआई के लाइजनिंग ऑफिसर को मुआवजा राशि की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो