scriptNAVRATRA: शुरू हुआ नव संवत्सर, नवरात्र में गूंजे माता के जयकारे | Navratra: Peoples worship In Navratra, Visit Temples | Patrika News

NAVRATRA: शुरू हुआ नव संवत्सर, नवरात्र में गूंजे माता के जयकारे

locationअजमेरPublished: Apr 13, 2021 08:27:10 am

Submitted by:

raktim tiwari

नवरात्र के दौरान शहर के मंदिरों में नौ दिन तक विशेष कार्यक्रम चलेंगे। इस दौरान हनुमान चालीसाल, सुंदरकांड के पाठ, घरों-मंदिरों में हवन-पूजन होंगे।

ambey mata pujan

ambey mata pujan

अजमेर.

कोरोना संक्रमण के बीच चैत्र नवरात्र की शुरूआत मंगलवार से हुई।। घरों-मंदिरों में विधि-विधान से घट स्थापना के साथ अम्बे मैया का पूजन का दौर जारी है। लोग नौ दिन तक माता की आराधना कर व्रत-उपवास रखेंगे। चैत्र प्रतिपदा से ही भारतीय नव संवत्सर की शुरुआत हुई।
चैत्र नवरात्र के तहत मंगलवार को घरों और मंदिरों में शुभ मुर्हूत में घट स्थापना करने में जुटे हैं। प्राचीन चामुंडा मंदिर, मेहन्दीपुर बालाजी, मेहन्दी खोला माता मंदिर, बजरंगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर, दुर्गा मंदिर और काली मंदिर रामगंज, लोहाखान स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, जतोई दरबार नगीना बाग और अन्य मंदिरों में अम्बे मैया का पूजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा या है। लोग नौ दिन तक व्रत उपवास रखकर माता की आराधना करेंगे।
इस दौरान अष्टमी और नवमी को कन्याओं का पूजन होगा। घरों-मंदिरों में कन्याओं को वस्त्र, उपहार और अन्य सामग्री भेंट की जाएगी। नौसर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर में घट स्थापना के बाद दोपहर 12 ध्वजारोहण होगा। नौ दिन तक अलग-अलग विशेष पूजन होगा।
नौ दिन चलेंगे कार्यक्रम
नवरात्र के दौरान शहर के मंदिरों में नौ दिन तक विशेष कार्यक्रम चलेंगे। इस दौरान हनुमान चालीसाल, सुंदरकांड के पाठ, घरों-मंदिरों में हवन-पूजन होंगे। माता मंदिरों में विशेष श्रंगार किया जाएगा। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतनी जरूरी होगी।
शुरू हुआ नव संवत्सर
चैत्र नवरात्र से भारतीय नव संवत्सर 2078 की शुरूआत हुई। इसके तहत शहर में कई जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सूर्य की प्रथम किरण को अघ्र्य देने के अलावा संगीत कार्यक्रम भी हो रहे हैं। शहर के विभिन्न चौराहों पर लोगों का तिलक लगाकर, मिश्री खिलाकर स्वागत किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो