अजमेरPublished: Jul 16, 2023 04:56:43 pm
raktim tiwari
एनसीसी में कैडेट्स को साहसिक अभियानों के अलावा सामाजिक जागरुकता के कार्यक्रमों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है।
अजमेर. सावन की पुरवई के बीच आनासागर झील में रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कैडेट ने नौकायन किया। 2 राज एनसीसी नेवल यूनिट के तत्वावधान में शुरू हुए दस दिवसीय वार्षिक कैंप में कैडेट को नौकायन के तकनीकी गुर सिखाए जाएंगे ।इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम होंगे।2 राज एनसीसी के कमांडर मनीष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नौकायन की शुरुआत की। गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स ने नाव को चप्पूओं के सहारे चलाया।