script

मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाकर कन्या रूप में की पूजा

locationहोशंगाबादPublished: Jan 24, 2018 12:45:38 pm

Submitted by:

sandeep nayak

सेठानाघाट सहित अन्य घाटों पर उमड़े नर्मदाप्रेमी

narmada janmotsav 24 jan 2018 Latest News in Hindi photo

narmada janmotsav 24 jan 2018 Latest News in Hindi photo

होशंगाबाद। मां नर्मदा का जन्मोत्सव बुधवार दोपहर १२ बजे धूमधाम से मनाया गया। इसके पहले सेठानी घाट स्थित मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। सेठानीघाट सहित प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में नर्मदाप्रेमी मौजूद रहे। शाम को सेठानीघाट पर जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा पूजन, अभिषेक एवं महाआरती की जाएगी। इसके बाद रंगीन आतिशबाजी के साथ दीपदान होगा। रात में प्रसिद्ध शर्मा बंधुओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। पं. सोमेश परसाई ने पूजा कराई, इस दौरान आरती समिति के विनोद दुबे, विजयपाल सिंह, शिव चौबे, गिरजाशंकर शर्मा, अखिलेश खण्डेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
narmada janmotsav 24 jan 2018 Latest News in Hindi photo
कोरीघाट पर 56 भोग
कोरी घाट में स्थानीय लोगों द्वारा दोपहर १२ बजे मां नर्मदा की पूजन आरती कर ५६ तरह के भोग लगाए। इधर, रामजानकी मंदिर बांद्राभान में कीर समाज समिति द्वारा घाट की सफाई की गई। इसके पहले कलश यात्रा निकाली गई। यहां पर शाम को दीप दान और भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कन्या रूप में किया पूजन
सेठानी घाट पर मां नर्मदा का कन्या रुप में पूजन किया गया। इस अवसर पर कन्याओं के पैर पखारकर पूजन किया गया।

narmada janmotsav 24 jan 2018 Latest News in Hindi photo
आयोजन में यह रहेगा खास
प्लास्टिक की बजाए पत्ते के दोने में दीपदान होंगे। बड़े पात्र में ही जलाभिषेक होगा। घाटों पर कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन एवं कंटेनर भी रखे गए हैं।
यह रहेगा ट्राफिक प्लान
सतरस्ता से दुपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश अमर चौक, हलवाई चौक, मेन रोड, सराफा चौक, सेंट्रल बैंक रोड तरफ, कसेरा बाजार तरफ रोड तथा सतरस्ता से ही इंदिरा चौक, मौरछली चौक, पर्यटन घाट रोड, कसेरा बाजार रोड, एकता चौक तक रहेगा। वाहनों का प्रवेश शाम 4 बजे से लेकर रात को मुख्य कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रहेगा। इन मार्गों से पैदल ही सेठानीघाट, पर्यटन घाट तक घाट तक लोग आ-जा सकेंगे। जिला अस्पताल के सामने एवं एकता चौक और सतरस्ता पर बैरियर बनाया गया है। सेठ गुुरुप्रसाद स्कूल के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसएनजी स्कूल मैदान, सराफा चौक से लेकर सेंट्रल बैंक और कोरीघाट, झंडा चौक तक वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे।
narmada janmotsav 24 jan 2018 Latest News in Hindi photo

ट्रेंडिंग वीडियो