अजमेर

NEET की आन्सर की और ओएमआर पर दी आपत्ति, रिजल्ट 5 जून को

मेडिकल और डेंटल कॉलेज की 56 हजार से ज्यादा सीट पर प्रवेश मिलेंगे।

अजमेरMay 27, 2018 / 07:58 pm

raktim tiwari

neet 2018 exam

अजमेर
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) में शामिल हुए विद्यार्थियों ने उत्तर कुंजी, ओएमआर और बुकलेट पर आपत्तियां दी। बोर्ड इनका अवलोकन करेगा। इसके बाद 5 जून को परिणाम जारी होगा।

सीबीएसई ने बीती 6 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा कराई थी। पूरे देश में 13 लाख 26 हजार 72 विद्यार्थी पंजीकृत थे। विद्यार्थियों के सुविधार्थ बोर्ड ने उत्तर कुंजी, विद्यार्थियों की ओएमआर और बुकलेट कोड वेबसाइट पर अपलोड किए थे।
रविवार तक इन पर आपत्तियां मांगी गई थी। शाम तक विद्यार्थी इसमें व्यस्त रहे। इनके निस्तारण के बाद बोर्ड नतीजा निकालेगा। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को वरीयता के अनुसार मेडिकल और डेंटल कॉलेज की 56 हजार से ज्यादा सीट पर प्रवेश मिलेंगे।
6 मई को हुई थी परीक्षा

देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए सीबीएसई ने 6 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट कराया था। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बायलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर हुए थे। सुबह 7.30 बजे से जांच शुरू हो गई थी।
यूं की गई थी जांच
केंद्रों पर विद्यार्थियों की जांच शुरू हो गई थी। मेटल डिटेक्टर से पुख्ता जांच के बाद शिक्षकों ने उनकी तलाशी ली। विद्यार्थियों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, पोस्टकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाने की मंजूरी मिली। जो विद्यार्थी पूरी बांह की शर्ट पहनकर आए उन्हें तत्काल टी-शर्ट की व्यवस्था करनी पड़ी। जूते पहनकर आए विद्यार्थियों को नंगे पांव परीक्षा देनी पड़ी। परीक्षा के दौरान पेन भी सीबीएसई ने मुहैया कराए।
खोलनी पड़ी थी चूडी़-ब्रेसलेट
कई विद्यार्थी घड़ी, वॉलेट, पर्स, ज्योमिट्री बॉक्स, मोबाइल, टिफिन , बैग, किताबें लेकर आए। इन्हें यह सामान अभिभावकों या दुकानों पर रखना पड़ा। छात्राओं को हेयर पिन, चूड़ी, ईयर रिंग खोलनी पड़ी। बैग, वाटर बॉटल, ब्रेसलेट और अन्य सामग्री भी बाहर रखनी पड़ी थी। इसकी एवज में कई दुकानदारों ने राशि भी वसूली थी।
परीक्षा में विषय और अंक

बायलॉजी-360, फिजिक्स-180, केमिस्ट्री-180

फैक्ट फाइल

नीट के लिए पंजीकृत विद्यार्थी-13, 26, 725

छात्र-5, 80, 648

छात्राएं-7, 46, 076परीक्षा केंद्र-2255

Home / Ajmer / NEET की आन्सर की और ओएमआर पर दी आपत्ति, रिजल्ट 5 जून को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.