script

NEET 2021: नहीं भूलें हैंड सेनेटाइजर और मास्क ले जाना

locationअजमेरPublished: Sep 11, 2021 09:17:41 am

Submitted by:

raktim tiwari

मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा नीट 12 को। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए निर्देश।

neet exam 2021

neet exam 2021

अजमेर. मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में रविवार को नीट का आयोजन होगा। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। विद्यार्थियों को हैंड सेनेटाइजर के अलावा पानी की बोतल साथ लानी होगी। उधर पुलिस ने दबिश देकर कोटा, दिल्ली और विभिन्न शहरों से तीन दलालों को पकड़ा है। यह 30-30 लाख रुपए लेकर नीट में पास कराने और एडशिमन का दावा करते थे।
नीट परीक्षा के लिए एजेंसी ने निर्देश जारी किए हैं। प्रवेश पत्र पर पोस्टकार्ड साइज का रंगीन फोटो लगाना होगा। फोटो लगे प्रवेश पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा।

पुलिस ने पकड़ा गैंग
अजमेर रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने गिरोह पकड़ा है। इस गिरोह से जुड़े लोग नीट में पास कराने और मेडिकल-डेंटल कॉलेज में एडमिशन का खेल कर रहे थे। यह गिरोह कई लोगों से 30-30 लाख रुपए वसूल चुका था। नीट परीक्षा से पहले हुई कार्रवाई से देशभर में विद्यार्थियों की चिंता भी बढ़ी हुई है।
परीक्षा के लिए खास निर्देश
-केंद्रों पर पहुंचना होगा एक घंटे पहला
-दोपहर 1.30 बजे बंद हो जाएगा केंद्रों का गेट
-पारदर्शी वाटर बॉटल और सेनेटाइजर
-अटेंडेस शीट पर चस्पा करने के लिए अतिरिक्त फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो