scriptNegligence everywhere in the micro-containment zone | माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर ओर लापरवाही! | Patrika News

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर ओर लापरवाही!

locationअजमेरPublished: Dec 25, 2021 02:49:18 am

Submitted by:

CP Joshi

ओमिक्रॉन संक्रमण मरीज के घर के आसपास के बरती जा रही लापरवाही, बेखौफ होकर गली में साइकिलें दौड़ा रहे बच्चे, अभिभावक भी नहीं कर रहे जागरूक

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर ओर लापरवाही!
माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर ओर लापरवाही!
अजमेर. घनी आबादी के बीच पीडि़त के घर के बाहर आवाजाही रोकने को लगी बल्लियां, पास ही मकान के बाहर खड़ी कार और गली में बेखौफ साइकिल चलाते बच्चे, मोटरसाइकिल पर बिना मास्क लगाए निकलते युवक खुद संक्रमण को न्यौता देते मिले। आसपास के घरों के दरवाजे बंद तो एक युवक गेट खोल बाहर झांकता मिला तो कोई खिड़की के अंदर से झांकता मिला। यह हालात चन्द्रवरदाईनगर स्थित नवदुर्गा कॉलोनी के नजर आए। जहां ओमिक्रॉन का पहला मामला चिह्नित हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.