scriptनेट जेआरएफ 18 से 22 दिसम्बर तक, पहली बार पांच दिन चलेगी परीक्षा | NET-JRF exam from 18 to 22nd december, exam conduct in five days | Patrika News

नेट जेआरएफ 18 से 22 दिसम्बर तक, पहली बार पांच दिन चलेगी परीक्षा

locationअजमेरPublished: Nov 16, 2018 01:25:25 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

net jrf exam 2018

net jrf exam 2018

अजमेर.

नेट-जेआरएफ परीक्षा में इस बार बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार 18 से 22 दिसम्बर तक दो पारियों में परीक्षा कराई जाएगी। सत्तर साल में पहली बार होगा, जबकि यह परीक्षा पांच दिन तक चलेगी।
कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिसटेंट लेक्चरर तथा शोधार्थियों की फैलोशिप योग्यता के लिए नेट-जेआरएफ परीक्षा कराई जाती है। आजादी के बाद से वर्ष 2013-14 तक यूजीसी तथा उसके बाद पिछले साल तक सीबीएसई ने यह परीक्षा कराई।
केंद्र सरकार ने इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके फार्म बीते सितम्बर में भरवाए गए थे। अब दिसम्बर में यह परीक्षा कराई जाएगी।अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में पूर्व की तरह किसी भी सामान ले जाने पर रोक यथावत रहेगी।
कुछ यूं चलेगी परीक्षा (एनटीए के अनुसार)
18 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर:2.30 से 6 बजे
19 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
20 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
21 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
22 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो