scriptMRV Campaign: एक दिन में स्कूल के सभी छात्रों के टीकाकरण का रहेगा लक्ष्य | News of Measles-Rubella Vaccination Campaign | Patrika News

MRV Campaign: एक दिन में स्कूल के सभी छात्रों के टीकाकरण का रहेगा लक्ष्य

locationअजमेरPublished: Jul 20, 2019 05:35:42 pm

Submitted by:

Preeti

Measles-Rubella Vaccination Campaign : 30 कार्य दिवसों तक चलेगा अभियान, देश में तीसरे चरण में पूरे प्रदेश में होगा टीकाकरण

Measles-Rubella Vaccination Campaign : एक दिन में स्कूल के सभी छात्रों के टीकाकरण का रहेगा लक्ष्य

Measles-Rubella Vaccination Campaign : एक दिन में स्कूल के सभी छात्रों के टीकाकरण का रहेगा लक्ष्य

अजमेर. प्रदेशभर में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान ( Measles-Rubella Vaccination Campaign )के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई है। टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित नहीं इसके लिए सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के साथ मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। टीकाकरण के लिए एक दिन में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को टीकाकरण immunization का लक्ष्य रहेगा, ताकि अगले दिन कोई विद्यार्थी बंक नहीं मार सके।
यह भी पढ़ें

खसरा रूबेला के टीकाकरण का बेलून देगा संदेश


अजमेर शहर एवं जिलेभर में करीब साढ़े 8 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 9 माह से 15 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। चिकित्सा विभाग (medical Department) की ओर से टीकाकरण के लिए ब्लॉकवार, सिटी डिस्पेंसरी क्षेत्र अनुसार स्कूलों को चिह्नित किया गया।

अब तक विभाग ने किए यह कार्यक्रम

– टीकाकरण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक।
– जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की ओर से जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों के निर्देश।

– शिक्षा-चिकित्सा विभाग के अधिकारियों/शिक्षकों/संस्था प्रधानों की बैठक।
– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को प्रशिक्षण व कार्यशाला।
– विभाग की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठन/संस्थाओं की बैठक।
– टीकाकरण नहीं करने से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता के प्रयास।

यह भी है चुनौती

बारिश के मौसम (Rainy season) में विभिन्न ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए समय सीमा कम पड़ सकती है। बारिश के समय बच्चों की कम उपस्थिति, टीमों के समय पर स्कूल पहुंचने में परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
फैक्ट फाइल

1886 : सरकारी स्कूल जिलेभर में
1475 : प्राइवेट स्कूल जिले में

119 : मदरसे अजमेर जिले में
8.5 : लाख बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य

2.5 : लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में
5 : लाख बच्चे प्राइवेट स्कूलों में
61,271 : बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों के

यह भी पढ़ें

खसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग

इनका कहना है…

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सरकारी, प्राइवेट स्कूल, मदरसों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को 22 जुलाई से टीके लगाए जाएंगे। वंचित बच्चों के लिए भी विशेष प्लान बनाया गया है। एक विद्यालय को एक दिन में कम्पलीट किया जाएगा।
डॉ. के. के. सोनी, सीएमएचओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो