scriptअजमेर में नाइट कफ्र्यू : पुलिस मुस्तैद, सडक़-चौराहों पर सख्ती, बाजार में सन्नाटा,हर कोई आशंकित | Night curfew in Ajmer: Police strict | Patrika News

अजमेर में नाइट कफ्र्यू : पुलिस मुस्तैद, सडक़-चौराहों पर सख्ती, बाजार में सन्नाटा,हर कोई आशंकित

locationअजमेरPublished: Dec 01, 2020 01:12:53 am

Submitted by:

suresh bharti

राज्य सरकार ने अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित अन्य शहरों में रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू किया है। इसकी पालना सख्ती से कराई जा रही है। पुलिस ने वैशालीनगर, शास्त्रीनगर, नगरा, रामगंज, एसपीसी-जीसीए चौराहा, आनासागर लिंक रोड, बजरंगगढ़ चौराहा, स्टेशन रोड, जयपुर रोड-कलक्ट्रेट, कचहरी रोड, शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित कई चौराहों पर पुलिस ने बेरीकेडिंग और अस्थाई नाकाबंदी लगाई है।

अजमेर में नाइट कफ्र्यू : पुलिस मुस्तैद, सडक़-चौराहों पर सख्ती, बाजार में सन्नाटा,हर कोई आशंकित

अजमेर में नाइट कफ्र्यू : पुलिस मुस्तैद, सडक़-चौराहों पर सख्ती, बाजार में सन्नाटा,हर कोई आशंकित

अजमेर. जिला मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण का लोगों में भय है। रात्रिकालीन कफ्र्यू की पालना को लेकर बाजार सूने रहने लगे हैं। वैसे रात आठ बजे बाद से कफ्र्यू है, लेकिन शाम सात बजते ही दुकानदार घर जाने की तैयारी करने लग जाते हैं। देर रात तक खुलने वाले होटल-ढाबों पर खामोशी पसरी हुई है। विवाह समारोह स्थल रात के आठ बजते-बजते खाली हो रहे हैं। कोरोना को लेकर हर कोई आशंकित है। उधर, नाइट कफ्र्यू की पालना के लिए पुलिस मुस्तैद है। कई चौराहों और सडक़ों पर नाकाबंदी लगाई गई है। रात्रि में बेकार निकलने वाले लोगों को टोका जा रहा है। घर से खाना खाकर जो लोग उद्यानों में वॉक करने आते थे। वह अब नहीं आ रहे। उद्यान भी 7.3० बजते ही बंद किए जा रहे हैं।
फिजूल घूमने वालों पर सख्ती

रात्रि में बेवजह घूमने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखा रही है। कई लोगों को चेतावनी देकर रवाना किया जा रहा है। यातायात पुलिस निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के नियमानुसार चालान बना रही है। कॉलोनियों-मोहल्लों में अंदरूनी गलियों में भी सिग्मा-चेतक वाहन गश्त करते देखे जा सकते हैं।
नियमों की पालना जरूरी

चौराहों, सडक़ों और प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते दिखते हैं। पुलिसकर्मी लाउड स्पीकर लेकर भी घूम रहे हैं। रोज शाम ७ बजे बाजार बंद कराने के लिए अपील जारी होती है। हालांकि मदारगेट, नया बाजार, पुरानी मंडी, केसरगंज, रामगंज, वैशालीनगर और अन्य क्षेत्रों में बाजार शाम को स्वत: बंद हो रहे हैं। अधिकारी और पुलिसकर्मी रात्रि ८ बजे बाद कफ्र्यू की पालना पर जोर दे रहे हैं।
इमरजेंसी और शादी वालों को छूट

सरकार और प्रशासन ने अस्पताल-मेडिकल सुविधाओं और शादी-समारोह वालों को कुछ रियायत दी है। वैवाहिक कार्यक्रमों में जाने वालों के लिए कार्ड रखना जरूरी है। इसकी बाकायदा जांच की जा रही है। मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो