scriptरिजल्ट नहीं आया तो ये इन्हें उठाया ये खौफनाक कदम, आप भी चौंक पड़ेंगे इन्हें देखकर | candidates cut their hairs, protest for declare result soon | Patrika News

रिजल्ट नहीं आया तो ये इन्हें उठाया ये खौफनाक कदम, आप भी चौंक पड़ेंगे इन्हें देखकर

locationअजमेरPublished: Feb 20, 2017 06:00:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

संशोधित परिणाम जारी करने को लेकर धरना जारी। अभ्यर्थियों ने मांग नहीं मानने पर उठा लिया ऐसा कदम।

candidates cut hair for declare result in ajmer

candidates cut hair for declare result in ajmer

 संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के अभ्यर्थियों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। 

अभ्यर्थियों ने धरना स्थल से अंबेडकर सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। इससे पूर्व दो अभ्यर्थियों ने मुंडन कराया व नियुक्ति प्रक्रिया में आ रही बाधा को दूर करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करवाया। 
धरना संयोजक गोपीराम किरोड़ीवाल ने बताया कि धरने पर बैठने वालों में सवाईमाधोपुर निवासी आशीष गुप्ता तथा कोटा निवासी विजय मीणा शामिल रहे।

 किरोड़ीवाल ने बताया सोमवार को अभ्यर्थी मानव शृंखला बनाकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो