नियम तो है, मगर बैक सीट बेल्ट से किसी को नहीं सरोकार. . .
अजमेरPublished: Dec 25, 2022 11:48:19 pm
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग भी नहीं दिखाता सख्ती, फ्रंट सीट बेल्ट पर ही रहती है पुलिस की नजर


नियम तो है, मगर बैक सीट बेल्ट से किसी को नहीं सरोकार. . .
अजमेर. राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के आंकड़ों ने चौपहिया वाहनों में ना केवल आगे बल्कि पीछे की सीट पर बैठी सवारियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। आमतौर पर चालक व उसके बगल की सीट पर बैठी सवारी के इन-बैल्ट होने पर ही फोकस किया जाता है लेकिन अब पीछे बैठे यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगानी होगी। ऐसा नहीं होने पर चालक को चालान के साथ लाइसेंस निलम्बन की मार झेलनी पड़ सकती है।