कॉल अटेंड नहीं करने पर एसई को नोटिस
अजमेरPublished: Jun 07, 2021 10:12:14 pm
सरकारी सिम के बावजूद आमजन के फोन नहीं उठाते अधिकारी
अजमेर सिटी सर्किल का मामला
अजमेर डिस्कॉम


ajmer discom
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता se शीशराम वर्मा को उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाने तथा बिजली व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के मामले में नोटिस Notice जारी किया गया है। निगम के अजमेर जोन के मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा के अनुसार वर्मा द्वारा आम आदमियों तथा उपभाक्ताओं के फोन call नहीं उठाने/ कॉल बैक नहीं करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। जबकि निगम द्वारा अधीक्षण अभियंता को सरकारी सिम उपलब्ध करवाई गई है। मानसून सीजन, तूफान आने के कारण लगातार विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है। इसलिए आमजन फोन करते हैं। अधीक्षण अभियंता को आमजन के फोन उठाने के निर्देश दिए गए हैं।