अजमेर

Gram Panchayat : अजमेर जिले में अब 325 ग्राम पंचायत

पंचायती राज : पूर्व में थीं 282, सावर नई पंचायत बनने और केकड़ी-सरवाड़ के पुनर्गठन से बदली संख्या

अजमेरFeb 06, 2020 / 10:27 pm

dinesh sharma

Gram Panchayat : अजमेर जिले में अब 325 ग्राम पंचायत

दिनेश कुमार शर्मा
अजमेर.

जिले में पुनर्गठन और नवगठन से बना ग्राम पंचायतों का भ्रमजाल टूट गया है। न्यायालय की ओर से सावर पंचायत समिति मामले में रास्ता साफ होने के बाद इस संबंध में बना संशय खत्म हो गया। अजमेर जिले में अब 325 ग्राम पंचायत हो गई हैं।
यह आंकड़ा सावर, अजमेर ग्रामीण नई पंचायत समिति बनने व केकड़ी और सरवाड़ पंचायत समिति के पुनर्गठन के बाद सामने आया है। इससे पूर्व जिले में 282 ग्राम पंचायतें थीं। अब जिले में 43 ग्राम पंचायत बढ़ गई हैं। इससे पूर्व प्रथम व द्वितीय अधिसूचना जारी होने और न्यायालय की रोक आने से ग्राम पंचायतों की वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पा रहा था।
यहां तक कि गत दिनों पंचायत चुनाव के दौरान भी ऐसा भ्रमजाल बना कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी सीधे तौर पर आधिकारिक रूप से यह बताने की स्थिति में नहीं रहे कि जिले में अब कुल कितनी ग्राम पंचायत हो गई हैं। इसका कारण पंचायतों का पुनर्गठन, नवगठन, संशोधन और अदालती फैसलों से बार-बार समीकरण बदल जाना रहा।
इन पंचायत समितियों के चुनाव अभी बाकी

21 : ग्राम पंचायत सावर पंचायत समिति की

41 : ग्राम पंचायत अजमेर ग्रामीण पंस की

2 : ग्राम पंचायत नवगठित हैं अजमेर ग्रामीण पंस में
9 : ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अभी एक साल बाकी

26 : पंचायत सरवाड़ में पुनर्गठन के बाद, पूर्व में थीं 20 और प्रथम अधिसूचना में 23

22 : ग्राम पंचायत केकड़ी पंचायत समिति में, पूर्व में यहां 31 ग्राम पंचायत थीं।
11 : पंचायत समिति अब जिले में

02 : अजमेर ग्रामीण और सावर नवगठित

पंचायत समिति ग्राम पंचायत

अरांई 22

भिनाय 25

जवाजा 46

केकड़ी 22

किशनगढ़ 33
मसूदा 40

पीसांगन 24

श्रीनगर 25

सरवाड़ 26

सावर 21

अजमेर ग्रामीण 41

Home / Ajmer / Gram Panchayat : अजमेर जिले में अब 325 ग्राम पंचायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.