अजमेर

अब मिलेगा मृतकों को मोक्ष, हरिद्वार रवाना हुए परिजन

50 अस्थि कलश, 98 यात्री 3 बसों से रवाना
– हरिद्वार के लिए विशेष बसों को किया रवाना

अजमेरMay 30, 2020 / 10:38 pm

himanshu dhawal

अब मिलेगा मृतकों को मोक्ष, हरिद्वार रवाना हुए परिजन

अजमेर. कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के कारण दिवंगत व्यक्तियों के विसर्जन से वंचित मोक्ष कलशों को हरिद्वार के लिए विशेष नि:शुल्क रोडवेज बसों की ओर से शनिवार को भेजा गया। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध था। इस कारण जिले में कई दिवंगत व्यक्तियों के अस्थि कलश विसर्जन से वंचित रह गए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 3 रोडवेज की बसों से 50 मोक्ष कलश 98 परिजनों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना किए गए। ये बसें रविवार सुबह हरिद्वार पहुंचेगी। वहां धार्मिक रीति-रिवाज के साथ परिजनों द्वारा अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। तत्पश्चात बसें रविवार शाम हरिद्वार से रवाना होकर सोमवार सुबह पहुंचेगी। बसों की रवानगी से पूर्व समस्त परिजनों की स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया गया। बसों का भी सैनेटाइजेशन किया गया। यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड, अजमेर डिपो चीफ मैनेजेर पदमचंद जैन, अजयमेरू डिपो चीप मैनेजर सुदीप शर्मा और सीबीएस चीफ मैनेजर अनिल पारीक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Ajmer / अब मिलेगा मृतकों को मोक्ष, हरिद्वार रवाना हुए परिजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.