scriptअब लड्डू से गायों की बढ़ाएंगे इम्यूनिटी पावर | Now the immunity power of cows will increase with laddus | Patrika News

अब लड्डू से गायों की बढ़ाएंगे इम्यूनिटी पावर

locationअजमेरPublished: Aug 13, 2022 12:33:44 am

Submitted by:

CP

गायों के लिए बनाए इम्यूनिटी बूस्टर लड्डू

अब लड्डू से गायों की बढ़ाएंगे इम्यूनिटी पावर

अब लड्डू से गायों की बढ़ाएंगे इम्यूनिटी पावर

अजमेर. वर्तमान समय में गोवंश में संक्रमण के रूप में फैल रही लम्पी बीमारी से बचाव के लिए युवा अग्रवाल टीम, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन अजमेर की ओर से गोरस (इम्यूनिटी बूस्टर लड्डू ) बनाए और खिलाए जाएंगे। जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया यह लड्डू पशुपालन विभाग और विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त सकारात्मक परिणामों की जानकारी से प्रेरित होकर बनाए जा रहे हैं । गोरस में घी, काली मिर्च, हल्दी, गुड़ और बाजरे का आटा आदि सम्मिलित है। युवा अग्रवाल टीम अजमेर की ओर से गोरस लड्डू बनाकर अजमेर शहर और आस पास की विभिन्न गोशालाओ में गोमाता को खिलाएं जाएंगे। इसके साथ ही गोशालाओ और गोपालकों को फिटकरी और आवश्यक स्थान पर स्प्रे मशीन भी दी की जाएगी ताकि फिटकरी जल से गोमाता की साफ सफाई की जा सके। युवा अग्रवाल टीम की ओर से गोरस लड्डु बनाने और विभिन्न गोशालाओं में वितरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। युवा अग्रवाल टीम अजमेर का समस्त शहर वासियों से आसपास की गोमाता के लिए पानी की खेलिया भर कर रखे साथ ही गुड़, रोटी आदि की व्यवस्था भी रखें । इस कार्य में अमित पंसारी, रवि ऐरन, अमित गर्ग, शैलेन्द्र बंसल, अंशु सिंघल, दीपक ऐरन, दीपक बंसल, मनीष बंसल, योगेश गर्ग, दीपक गोयल आदि सम्मिलित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो