scriptParivahan Vibhag : अब ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे मनमाफिक नम्बर | Now you will get the desired number through e-auction | Patrika News

Parivahan Vibhag : अब ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे मनमाफिक नम्बर

locationअजमेरPublished: Jan 28, 2020 01:05:57 am

Submitted by:

dinesh sharma

एक से अधिक आवेदक होने पर उच्चतम बोलीदाता को नम्बर प्रदान किया जाएगा

Parivahan Vibhag : अब ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे मनमाफिक नम्बर

Parivahan Vibhag : अब ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे मनमाफिक नम्बर

अजमेर.

वाहन के लिए वीआईपी नंबर लेना अब आसान होगा। अब अपनी पसंद के वाहन पंजीयन के लिए न तो परिवहन कार्यालय में सिफारिश लगानी होगी और न ही चक्कर काटने होंगे। वाहन मालिक अब ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए इच्छित नंबर हासिल कर सकेंगे।
उन्हें इसके लिए परिवहन सेवा के ई-ऑक्शन पोर्ट पर अपनी लॉगिन आईडी बनाकर यूजर मैन्यूअल में दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करना होगा। इसके बाद नीलामी के जरिए नंबर प्रदान किया जा सकेगा। लोगों में वाहनों का मनमाफिक नम्बर लेने का विशेष आकर्षण रहता है।
इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने नम्बर विशेष के लिए राशि निर्धारित कर नीलामी के जरिए देने की व्यवस्था शुरू की। इसे अब ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें आवेदक को पंजीयन कराना होगा। इसमें एक नम्बर के लिए एक ही आवेदन होने पर मनमाफिक नम्बर प्रदान कर दिया जाएगा।
एक से अधिक आवेदक होने पर इनके जरिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया होगी, जिसमें उच्चतम बोलीदाता को नम्बर प्रदान किया जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि मनमाफिक नम्बर के लिए ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया पूरे सप्ताह चलेगी। इसमें प्रत्येक गुरुवार से सोमवार तक आवेदन किया जा सकेगा। इच्छित नम्बर के लिए आवेदकों से ऑनलाइन ही अग्रिम पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी।
इसके बाद नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से बुधवार तक ऑनलाइन की जाएगी। बुधवार शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे। किसी पंजीयन क्रमांक के लिए एक ही आवेदन प्राप्त होने पर बुधवार को उसके पक्ष में परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
एक ही पंजीयन क्रमांक के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में सभी आवेदक मंगलवार से बुधवार शाम 4 बजे तक ऑनलाइन नीलामी में भाग लेंगे। शाम साढ़े 4 बजे उच्चतम बोलीदाता के पक्ष में परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
इन सीरीज में किया जा सकेगा आवेदन

दुपहिया : वर्तमान में चल रही RJ01TS से तीन सीरीज आगे तक अर्थात RJ01 US, RJ01 VS, RJ01 WS तक।

गैर परिवहन चार पहिया (पांच सीट तक) : वर्तमान में चल रही RJ01 CE सीरीज से चार सीरीज आगे तक अर्थात RJ01 CF, RJ01 CG, RJ01 CH, RJ01 CJ तक।
गैर परिवहन चार पहिया ( पांच सीट से अधिक ) : वर्तमान में चल रही RJ01 UB सीरीज से चार सीरीज आगे तक अर्थात RJ01 UC, RJ01 UD, RJ01 UE, RJ01 UF तक।

गैर परिवहन कृषि टै्रक्टर : वर्तमान में चल रही RJ01 RA से चार सीरीज आगे तक अर्थात RJ01 RB, RJ01 RC, RJ01 RD, RJ01 RE तक।
गैर परिवहन ( अन्य यान ) : वर्तमान में चल रही RJ01 EA से चार सीरीज आगे तक अर्थात RJ01 EB, RJ01 EC, RJ01 ED, RJ01 EE तक।

परिवहन यान (यात्री वाहन) : वर्तमान में चल रही RJ01 PA सीरीज से एक सीरीज आगे अर्थात RJ01 PB तक।
परिवहन यान (भार वाहन) : वर्तमान में चल रही RJ01 GC सीरीज से एक सीरीज आगे अर्थात RJ01 GD तक।

टैक्सी वाहन : वर्तमान में चल रही RJ01 TA सीरीज से एक सीरीज आगे अर्थात RJ01 TB तक।
परिवहन यान (फर्म यान) : वर्तमान में चल रही RJ01 FA सीरीज से एक सीरीज आगे अर्थात RJ01 FB तक।

ट्रेंडिंग वीडियो