अजमेर

NTA: लीजिए शुरू हुई नेट-जेआरएफ परीक्षा, 22 तक चलेंगे पेपर

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरNov 28, 2018 / 08:36 pm

raktim tiwari

net-jrf exam 2018

अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नेट-जेआरएफ परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा 22 दिसंबर तक होगी। सत्तर साल में पहली बार होगा, जबकि यह परीक्षा पांच दिन तक चलेगी।
18 दिसंबर से परीक्षा कराना शुरू

कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिसटेंट लेक्चरर तथा शोधार्थियों की फैलोशिप योग्यता के लिए नेट-जेआरएफ परीक्षा कराई जा रही है। आजादी के बाद से वर्ष 2013-14 तक यूजीसी तथा उसके बाद पिछले साल तक सीबीएसई ने यह परीक्षा कराई। केंद्र सरकार ने इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके फार्म बीते सितम्बर में भरवाए गए थे। एजेंसी ने 18 दिसंबर से परीक्षा कराना शुरू किया है।
कुछ यूं चलेगी परीक्षा (एनटीए के अनुसार)
19 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
20 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
21 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
22 दिसम्बर- प्रथम पेपर: 9.30 से 1, द्वितीय पेपर: 2.30 से 6 बजे
पढ़ें यह भी खबर..

अटकी कई पत्रावलियां

सरकार उधर कुलपति की गैर मौजूदगी से विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने से कामकाज प्रभावित है। कई वित्तीय और प्रशासनिक मामलों की पत्रावलियां अटक गई हैं। कुलपति के कामकाज पर रोक से लगातार समस्याएं बढ़ रही हैं। राजभवन और सरकार ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है।

Home / Ajmer / NTA: लीजिए शुरू हुई नेट-जेआरएफ परीक्षा, 22 तक चलेंगे पेपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.