जुलूस देहली गेट, गंज सर्किल्, आगरा गेट चौराहा, जयपुर रोड सूचना केन्द्र चौराहे होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगा। संयोजक एस.एम. अकबर ने बताया कि शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दकी के नेतृत्व में जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान जुलूस (procession)में शामिल सभी लोग काली पट्टी बांधेंगे। हाथों में तख्ती व बैनर लेकर चलेंगे। जुलूस में नारेबाजी नहीं होगी। सभी जुलूस समिति के 250 कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र दिए जाएंगे जो जुलूस की व्यवस्था संभालेंगे। कलक्ट्रेट के द्वार पर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पढ़ें यह खबर भी : अग्निपथ’ पर युवाओं का फूटा गुस्सा, लगाया जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां
व्यापारिक संगठनों ने किया समर्थन, दरगाह बाजार रहेंगे बंद
जुलूस के लिए दरगाह बाजार मार्केट एसोसिएशन ने 1 से शाम 4 बजे तक दुकानें बंद करने का ऐलान किया और जुलूस को समर्थन दिया। इसी तरह अन्दर कोट खादिम मोहल्ले कमानी गेट से दरगाह बाजार, लंगर खाना दरगाह क्षेत्र सहित सभी मार्केट सुबह से ही बंद रहेंगे जो जुलूस के बाद खुलेंगे। दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आयोजक एस एम अकबर ने बताया कि जुलूस निकाला जाएगा। शान्ति पूर्ण जुलूस और मौन जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस को मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की।
पढ़ें यह खबर भी : Action: डीजे से स्टंट दिखा रहे थे बारात में, चढ़ गए पुलिस के हत्थे..