scriptमास्टर प्लान-2033 पर फिर से मांगी आपत्तियां | Objections sought again on Master Plan-2033 | Patrika News

मास्टर प्लान-2033 पर फिर से मांगी आपत्तियां

locationअजमेरPublished: Sep 10, 2020 08:19:20 pm

Submitted by:

bhupendra singh

किशनगढ़ व पुष्कर के गांव शामिल नहीं9 अक्टूबर तक दर्ज करवाई जा सकती है आपत्तियां

ada

ada

अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ada ने Master Plan मास्टर प्लान-2033 (प्रारूप) को तैयार करने के लिए आमजन से पुन: आपत्तियां Objections व सुझाव मांगे हैं। नगरीय विकास विभाग के आदेश पर अजमेर रीजन के मास्टर डवलपमेंट प्लान-2033 के सम्बन्ध में नवीन प्रारूप तैयार करने के लिए समिति गठित की गई थी। कमेटी की अनुशंषा पर अजमेर रीजन का मास्टर डवलपमेंट प्लान-2033 का नवीन प्रारूप पर 10 सितम्बर 2020 से 9 अक्टूबर 2020 तक नए सिरे से आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। सुझाव लिखित रूप से प्रस्तुत किए जा सकते हैं डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं। अजमेर रीजन के मास्टर प्लान-2033 नीवन प्रारूप में अजमेर रीजन के अन्तर्गत कुल 118 ग्रामों में से राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किशनगढ़ मास्टर प्लान-2031 में अधिसूचित नगरीय क्षेत्र के 25 गंाव तथा पुष्कर मास्टर प्लान-2031 के नगरीय क्षेत्र में अधिसूचित 15 गावों को छोडकऱ 78 गांव शामिल किए गए हैं। इनमें नसीराबाद तहसील के 3 गांव तथा तहसील पीसांगन के 44 गांव शामिल हैं। 10 नवम्बर 2020 तक अजमेर शहर के प्रारूप मास्टर प्लान-2033 को आपत्ति/ सुझाव के परिप्रेक्ष में जांच कर,अंतिम रूप तैयार कर मास्टर प्लान को अजमेर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
जोनल प्लान भी नहीं
अजमेर में अभी तक 2023 का मास्टर प्लान लागू है लेकिन इसका जोनल प्लान नहीं बनाया जा सका। अब 2033 का मास्टर प्लान फाइनल होने के बाद जोनल प्लान बनाया जाएगा। जोनल प्लान नहीं होने से नियमन व नामान्तरण के काम नहीं हो पा रहे हैं। इससे शहर बेतरतीब तरीके से विकसित हो रहा है।
अब तक यह हुआ

अजमेर मास्टर डवलपमेंट प्लान-2033 प्रारूप को एडीए ने 13 दिसम्बर 2013 को प्रकाशित करवा कर 17 दिसम्बर 2013 से 20 जनवरी 2014 तक आम जनता से आपत्ति/ सुझाव मांगे थे। इस अवधि में 151 तथा नियत अवधि के बाद 22 आपत्तियां/ सुझाव आए। मास्टर प्लान 2033 प्रारूप में पुन: एक माह की अवधि के लिए 13 मार्च 2018 से 12 अप्रेल 2018 तक आपत्ति/ सुझाव आमंत्रित किए गए जिसमें कुल 150 आपत्तियां सुझाव आए। इस तरह 301 आपत्ति/ सुझाव प्राप्त हुए। मास्टर प्लान डवलमेंट प्लान 2033 प्रारूप में प्राप्त आपत्ति/सुझाव पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका। अब एक बार फिर आपत्तियां मांगी गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो