scriptविलेज मास्टर प्लान में रूचि नहीं ले रहे अधिकारी | Officers not interested in village master plan | Patrika News

विलेज मास्टर प्लान में रूचि नहीं ले रहे अधिकारी

locationअजमेरPublished: Nov 16, 2020 08:36:14 pm

Submitted by:

bhupendra singh

कई जिलों ने नहीं भेजी विलेज मास्टर प्लान की प्रगति रिपोर्ट
ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग ने दिए निर्देश

zonal Plan

zonal plan

अजमेर. गांवों को नियोजित रूप से विकसित करने के लिए सरकार की बजट घोषणा के अनुसार विलेज मास्टर प्लान village master plan तैयार करने में कई जिलों अधिकारी Officers रूचि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए है वे विलेज मास्टर प्लान (संशोधन कर) निर्माण की प्रगति भेजें। विभाग के संयुक्त शासन सचिव (जिला आयोजना) संडाराम मीणा के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर, बांसवाडा़, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा,हनुमानगढ़, जयपुर,जैसरमेर, जालौर, जोधपुर, करौली, पाली, सीकर, टोंक,उदयपुर तथा सवाईमाधोपुर को पूर्व में बनाए गए विलेज मास्टर प्लान को संशोधित करने के लिए भूमि से सम्बन्धित सूचना का प्रपत्र भिजनवाया गया था लेकिन प्रपत्र के अनुसार संशोधन कर विलेज मास्टर प्लान की सूचना विभाग को अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इससे विलेज मास्टर प्लान लागू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो