अजमेर में ओमिक्रॉन : 6 नए मरीज मिले
अजमेरPublished: Dec 25, 2021 08:47:25 pm
अजमेर में ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। यहां एक ही दिन में 6 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इनमें दक्षिण अफ्रीका के नाइजीरिया लोगेश से आए परिवार के 4 सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा मुम्बई से लौटे बाप-बेटी की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है।


अजमेर में ओमिक्रॉन : 6 नए मरीज मिले
अजमेर. अजमेर में ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। यहां एक ही दिन में 6 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इनमें दक्षिण अफ्रीका के नाइजीरिया लोगेश से आए परिवार के 4 सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा मुम्बई से लौटे बाप-बेटी की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। सभी मराजों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तोपदड़ा (पालबीचला) क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय युवक, उसकी पत्नी, 14 वर्र्षीय बेटी और 41 वर्षीय भाई का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिनकी ओमिक्रॉन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मुम्बई से पिछले दिनों आए एलआईसी कॉलोनी वैशालीनगर 45 वर्षीय पिता एवं 19 वर्षीय बेटी का सैंपल भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता के अनुसार ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों को अलग से बनाए वार्ड में भर्ती किया गया है।