scriptएक पखवाड़े से जीरो बना एक दिन का हीरो, फिर पुराने हालात | One day hero became zero from a fortnight, then old situation | Patrika News

एक पखवाड़े से जीरो बना एक दिन का हीरो, फिर पुराने हालात

locationअजमेरPublished: Sep 19, 2021 01:25:20 am

Submitted by:

Dilip

 
कोरोना टीकाकरण : रेकॉर्ड बनाने के फेर में धौलपुरवासियों से किया गया खिलवाड़ , जिले में पिछले लम्बे समय से थी वैक्सीन की किल्लत , करीब एक पखवाड़े से एक भी व्यक्ति को नहीं लगी थी पहली डोज, शुक्रवार को हुआ 44470 लोगों का टीकाकरण
देश ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर नया रेकॉर्ड बनाया। धौलपुर भी इस रेकॉर्ड में भागीदार बना। चिकित्सा विभाग के मुताबिक धौलपुर में शुक्रवार को रेकॉर्ड 44470 लोगों का टीकाकरण किया गया।

corona_vaccine.jpg

भुवनेश पंड्या कोरोना अब आने लगा काबू में: 22.70 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर गिरकर अब 0.08 हुई – कुल 8.92 प्रतिशत लोग कोरोना की चपेट में – सवा छह लाख से अधिक नमूने जांचे, 17 सितम्बर तक 56397 लोग संक्रमित उदयपुर. जिले में अब कोरोना काबू में आने लगा है। कुछ माह पहले जहां पॉजिटिविटी प्रतिशत ने अधिकतम 22.70 के आंकड़े को छुआ था, वह अब गिरकर 0.08 प्रतिशत हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग ने अब भी संक्रमण को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर रखा है ताकि लोगों की सतर्कता से मरीजों की संख्या काबू में रहे। पहले जैसे हालात नहीं बने। हालांकि विभाग की ओर से जारी मौत के सरकारी आंकड़े कम है। यानी विभाग ने अब तक कुल मौतों की संख्या 754 दर्शाई है, जबकि हकीकत में जिले में एक हजार से अधिक लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। ——- माहवार स्थिति – पॉजिटिविटी दर के साथ माह- कुल नमूने- कुल पॉजिटिव- पॉजिटिविटी प्रतिशत – मौत (विभागानुसार) मार्च 20/ -30-0-0-0 अप्रेल 20/ 2293- 15- 0.65- 0 मई 20/14876- 539-3.62- 2 जून 20/ 16778- 159- 0.95-1 जुलाई 20/28176- 591- 2.10-13 अगस्त 20/48539-1503-3.10- 16 सितम्बर 20/25029-1679-6.71-17 अक्टूबर 20/ 27160-2339-8.61-22 नवम्बर20/ 24477-2412-9.85-24 दिसम्बर 20/34870- 2091-6.00- 16 जनवरी 21/23472-448-1.91-6 फरवरी 21/17100-217-1.27-7 मार्च 21/ 34200-1299-3.80-7 अप्रेल 21/94476-21448-22.70-156 मई 21/ 94673-20843-22.02-371 जून 21/ 56883-587-1.03-81 जुलाई 21/ 40452-145-0.36-15 अगस्त 21/ 36952- 73-0.20-0 सितम्बर 21- 11994-9-0.08-0 ——— कुल- 632430- 56397- 8.92- 754 ——– सवा छह लाख से अधिक कोरोना के नमूने जांचे जिले में गत 18 माह और 17 दिनों में 6 लाख 32 हजार 430 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से अब तक 56397 लोग संक्रमित सामने आए है। कुल 8.92 प्रतिशत लोग कोरोना की गिरफ्त में आए हैं। – जिले में बीते शुक्रवार तक 56397 में से 55636 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा अब केवल 7-7 लोग होम आइसोलेशन व एक्टिव मरीजों की केटेगरी में है। ——- कोरोना प्रोटोकॉल का करें नियमित पालन अब कोरोना का संक्रमण काफी कम हो चुका है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का हमें नियमित पालन करना ही है। सरकार तीसरी लहर का अंदेशा जता रही है। ऐसे में हम पूरी सतर्कता बरतें। फिलहाल हमने तीसरी लहर की तैयारी कर ली है, लेकिन आशा है कि अब हालात सामान्य रहें तो बेहतर हैं। डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर

नितिन भाल
धौलपुर. देश ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर नया रेकॉर्ड बनाया। धौलपुर भी इस रेकॉर्ड में भागीदार बना। चिकित्सा विभाग के मुताबिक धौलपुर में शुक्रवार को रेकॉर्ड 44470 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से करीब 25 हजार लोगों को पहली खुराक दी गई, वहींं करीब 19 हजार लोगों ने दूसरी डोज ली। देखने में यह आंकड़ा भले ही उम्दा लग सकता हो लेकिन, इस आंकड़े को बनाने के फेर में धौलपुरवासियों के साथ जो खिलवाड़ किया गया, वह कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। दरअसल, पिछले करीब 15 दिन से धौलपुर में टीकाकरण लगभग शून्य ही था। 17 सितंबर का रेकॉर्ड बनाने के चक्कर में पिछले करीब एक पखवाड़े से धौलपुर जिले के लोग कोरोना के टीकों के लिए मारे-मारे फिर रहे थे।
एक पखवाड़े से यह हालात
धौलपुर में अगस्त के अंत तक रोज तकरीबन 8 से 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। हालात सितंबर शुरू होने के साथ ही बदलने लगे। स्थिति यह हो गई कि 4 से 10 सितंबर के सप्ताह में जिले में मात्र 209& लोगों को वैक्सीन लगी। 6 सितंबर के बाद तो जिले में एक भी व्यक्ति को पहली डोज नहीं लग पाई। 6 से 15 सितंबर तक 125& लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई।
17 को अचानक बदली तस्वीर
जिले की तस्वीर 17 सितंबर को यकायक बदल गई। इस दिन जिले में 44470 लोगों का टीकाकरण किया गया। सवाल यह है कि क्या रेकॉर्ड के फेर में जिले में जानबूझकर पिछले एक पखवाड़े से टीकों की किल्लत बना कर रखी गई। क्या सिर्फ रेकॉर्ड की खातिर लोगों को टीकों के लिए भटकने पर मजबूर किया गया।
फिर पहले जैसे हालात
शनिवार को जिले में एकबार फिर टीकाकरण को लेकर पुराने हालात देखे गए। चिकित्सा विभाग के मुताबिकए शुक्रवार की बची हुई वैक्सीन शनिवार को लोगों को लगाई गई हैं। जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों पर तो शून्य टीकाकरण हुआ है। लोगों का कहना कि जिले में टीकाकरण की स्थिति कहीं फिर से ढाक के वही तीन पात न हो जाए।
टेबल 1…
जिले में टीकाकरण की स्थिति

दिनांक कुल टीकाकरण
5 सितंबर 1206 सितंबर 1517 सितंबर 1408 सितंबर 11&9 सितंबर 11110 सितंबर 7111 सितंबर 4912 सितंबर 141& सितंबर 2&614 सितंबर 21015 सितंबर 158- नोट: सभी आंकड़े कोविनडॉटजीओवीडॉटइन के मुताबिक
इनका कहना है
जिले में पिछले दिनों वैक्सीन उपलब्ध नहीं थीं। 16 सितंबर को 50 हजार डोज मिले थे। उन्हीं से जिले में 17 सितंबर को रेकॉर्ड 44470 खुराक लगाई गईं। शनिवार को शेष करीब 8 हजार डोज दिए गए हैं। एक-दो दिन में जिले को और टीके उपलब्ध हो जाएंगे।- डॉ. शिवकुमार शर्मा, आरसीएचओ, धौलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो