scriptखाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाली एक लाख फर्जी यूनिट हटाई | One lakh fake units taking advantage of food security removed | Patrika News

खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाली एक लाख फर्जी यूनिट हटाई

locationअजमेरPublished: Dec 17, 2020 11:36:47 pm

Submitted by:

Dilip

62.86 प्रतिशत आधार सीडिंग कर राज्य में प्रथम स्थान पर बना धौलपुर, सरकारी कर्मचारियों से 78 लाख 69 हजार 715 रुपए की राशि वसूली
सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थियों के राशनकार्डो में दर्ज समस्त सदस्यों की आधार सीडिंग कराई जा रही है। जिले में खाद्य सुरक्षा की कुल 8 लाख 28 हजार 43 यूनिटें है। जिनमें से 7 लाख 63 हजार 939 यूनिटों की आधार सीडिंग कराई जा चुकी है।

Rajasthan: वन नेशन, वन राशन कार्ड की कवायद अंतिम चरण में

Rajasthan: वन नेशन, वन राशन कार्ड की कवायद अंतिम चरण में

धौलपुर. सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थियों के राशनकार्डो में दर्ज समस्त सदस्यों की आधार सीडिंग कराई जा रही है। जिले में खाद्य सुरक्षा की कुल 8 लाख 28 हजार 43 यूनिटें है। जिनमें से 7 लाख 63 हजार 939 यूनिटों की आधार सीडिंग कराई जा चुकी है।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा के 92.26 प्रतिशत लोगों की आधार सीडिंग हो चुकी है। अभियान के दौरान 1 लाख 9 हजार 293 बोगस एवं डुप्लीकेट यूनिटों को खाद्य सुरक्षा सूची से पृथक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला आधार सीडिंग का कार्य 62.86 प्रतिशत करके सम्पूर्ण राज्य में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।जिले में 2 लाख 77 हजार 449 यूनिट में से 1 लाख 6 हजार 750 यूनिटों की सीडिंग हो चुकी है एवं 1 लाख 9 हजार 293 यूनिटों का विलोपन किया जा चुका है।
यह है ब्लॉक वार स्थिति
ब्लॉक बसेड़ी में 66 हजार 961 यूनिट में से 20 हजार 992 यूनिट का आधार सीडिंग किया जा चुका है, 31 हजार 420 यूनिट का विलोपन हुआ है।

ब्लॉक बाड़ी में 38 हजार 103 यूनिट में से 14 हजार 283 का आधार सीडिंग एवं 12 हजार 74 का विलोपन,
ब्लॉक राजाखेड़ा में 44 हजार 408 यूनिट में से 17 हजार 814 का आधार सीडिंग एवं 16 हजार 350 का विलोपन, ब्लॉक सैपऊ में 45 हजार 565 यूनिट में से 20 हजार 317 यूनिट का आधार सीडिंग एवं 15 हजार 530 का विलोपन हुआ।
धौलपुर ग्रामीण
46 हजार 66 यूनिट में से 20 हजार 907 का आधार सीडिंग एवं 16 हजार 281 विलोपन, धौलपुर शहरी क्षेत्रा में 16 हजार 506 यूनिट में से 7 हजार 114 यूनिट का आधार सीडिंग एवं 6 हजार 893 का विलोपन, बाड़ी शहरी क्षेत्र में 11 हजार 182 यूनिट में से 2 हजार 212 का आधार सीडिंग एवं 6 हजार 664 का विलोपन तथा राजाखेड़ा शहरी क्षेत्रा में 8 हजार 658 यूनिट में से 3 हजार 111 का आधार सीडिंग एवं 4 हजार 81 यूनिटों का विलोपन किया जा चुका है।
गरीबों को 1 रुपए प्रति किलोग्राम गेहूं
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार खाद्य सुरक्षा में शामिल बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय परिवारों को 1 रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं का वितरण किया जा रहा है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बीपीएल, स्टेट बीपीएल, खाद्य सुरक्षा एपीएल परिवारों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट एवं अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति राशनकार्ड की दर से उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत 4 लाख 14 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव कर 3 लाख 65 हजार 785 क्विंटल गेहूं का वितरण कर 73 लाख 15 हजार 711 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
सरकारी, अद्र्धसरकारी कर्मचारियों से रिकवरी सरकारी, अद्र्धसरकारी कर्मचारी जो खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर रहे थे, उनसे 27 रुपए प्रति किलो गेहूं की दर से 446 सरकारी कर्मचारियों से 78 लाख 69 हजार 715 रुपए की राशि वसूल की गई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो