scriptएक बार फिर प्रदेश रहेगा इंटरनेट सेवा से वंचित, पढ़ें इस बार किस परीक्षा के दौरान कब करने जा रहा है नेटबंदी | one more time people will face net closed problem in exam | Patrika News

एक बार फिर प्रदेश रहेगा इंटरनेट सेवा से वंचित, पढ़ें इस बार किस परीक्षा के दौरान कब करने जा रहा है नेटबंदी

locationअजमेरPublished: Sep 07, 2018 07:32:08 pm

Submitted by:

सोनम

www.patrika.com/ajmer-news

one more time people will face net closed problem in exam

एक बार फिर प्रदेश रहेगा इंटरनेट सेवा से वंचित, पढ़ें इस बार किस परीक्षा के दौरान कब करने जा रहा है नेटबंदी

अजमेर. आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की तरह पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2016 में भी ड्रेसकोड लागू किया जा सकता है। प्रदेश को फिर इंटरनेट सेवा से वंचित रखा जा सकता है। इसको लेकर राजस्थान लोकसेवा आयोग तैयारियों में जुट गया है।

राजस्थान लोकसेवा आयोग 7 अक्टूबर को पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2016 का आयोजन करेगा। इसमें आयोग को करीब 4.50 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 की तर्ज पर ही पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर परीक्षा कराएगा। अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा।
दिए जाएंगे खास निर्देश

अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड, नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, फोटो यक्त पहचान पत्र के तह आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। केंद्रों पर उनकी सुरक्षा जांच की जाएगी।
हो सकता है विशेष ड्रेसकोड
आयोग ने आरएएस प्रारंभिक और प्रधानध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 में आयोग ने ड्रेसकोड लागू किया था। इसके तहत पुरुषों को आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, पेंट-पायजामा, महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता-ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहननी पड़ी थी। महिलाएं लाख/कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा कोई जेवर नहीं पहन सकी थी। यही पाबंदी-नियम पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2016 में लागू किए जा सकते हैं।
read this alos : अफसर बनने वालों के लिए खास खबर, 23 दिसम्बर से होगी आरएएस मुख्य परीक्षा

सामान लाने पर भी पाबंदी

केंद्रों में परीक्षार्थी घड़ी, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा किए जाने के बाद परीक्षार्थी को सीट छोडऩे की अनुमति मिलेगी। मालूम हो कि सामान लाने पर पाबंदी सीबीएसई की नीट, जेईई मेन्स, नेट-जेआरएफ सहित देश की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में लागू हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो