scriptतुरन्त भरिए सप्लीमेंट्री एग्जाम फार्म, वरना बिगड़ सकता है आपका एक साल | Online Supplementary exam form fill, exam from 5th september | Patrika News

तुरन्त भरिए सप्लीमेंट्री एग्जाम फार्म, वरना बिगड़ सकता है आपका एक साल

locationअजमेरPublished: Aug 09, 2018 06:51:57 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

supplemantary exam form

supplemantary exam form

अजमेर

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की वर्ष 2018 की पूरक परीक्षा फार्म भरने जारी हैं। विद्यार्थी शुक्रवार तक बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। पूरक परीक्षा 5 सितम्बर से प्रारंभ होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता के अनुसार बीए, बीएससी, बी.कॉम तृतीय वर्ष (पास कोर्स और ऑनर्स), बीपीएड, बीएससी/बीए बीएड प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, चतुर्थ वर्ष (रीजनल कालेज), बीसीए, बीएससी आईटी/कम्प्यूटर साइंस/बायोटेक, नैच्यूरोपैथी एन्ड यौगिक साइंस तृतीय वर्ष के कई विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों में पूरक आई है। विद्यार्थी बिना विलम्ब शुल्क के शुक्रवार तक फार्म भर सकेंगे। इसके बाद 60 रुपए विलम्ब शुल्क देकर 11 से 14 अगस्त और परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क देकर 15 से 18 अगस्त तक फार्म भरे जा सकेंगे। विद्यार्थी फार्म भरने की तिथियां और विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
कॉलेज आवंटन सूचना
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बीएड कॉलेज में रिक्त सीट पर दाखिलों के लिए तृतीय विशेष काउंसलिंग जारी है। अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बीएड कॉलेज के विकल्प भरे। कॉलेज आवंटन सूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के 901 बीएड कॉलेज के लिए दो काउंसलिंग कराई गई। कुल 1 लाख 2730 सीट में 96 हजार 939 पर प्रवेश दिए जा चुके हैं। अब 5791 रिक्त हैं। इसी तरह दो काउंसलिंग के बाद बीए बीएड कॉलेज में 9891 और बीएससी बी.एड. पाठ्यक्रम में 4774 सीट रिक्त रही हैं। सरकार के रिक्त सीट पर प्रवेश देने की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय विशेष काउंसलिंग की इजाजत दी है। अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीयन और बीएड कॉलेज के विकल्प भर चुके हैं। शुक्रवार को वेबसाइट पर कॉलेज आवंटन सूची जारी होगी।
14 अगस्त तक फीस और रिपोर्टिंग
प्रो. सारस्वत के अनुसार अभ्यर्थी 14 अगस्त को शाम 4 बजे तक प्रवेश शुल्क ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे अथवा आईसीआईसीऔई बैंक में चालान से नकद जमा करा सकेंगे। अभ्यर्थियों को 14 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद उन्हें रिपोर्टिंग का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
फैक्ट फाइल..

प्रदेश में कुल बीएड कॉलेज-901
पीटीईटी में कुल सीट-1,02,730

पूर्व की काउंसलिंग के बाद कुल प्रवेश-96, 939

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो