बैग में आभूषण देख खुली रह गई आंखें
अजमेरPublished: May 27, 2019 01:34:43 pm
ट्रेन में बढ़ती तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में राजकीय रेलवे पुलिस अजमेर थाना ने भूषणों के साथ युवक को पकड़ा
-राजकीय रेलवे पुलिस की कार्रवाई
अजमेर. ट्रेन में मादक पदार्थ की बढ़ती तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में रविवार देर रात को राजकीय रेलवे पुलिस अजमेर थाना ने एक युवक को साढ़े २१ किलो चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा। बरामद चांदी के संबंध में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने चांदी जब्त कर युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।