scriptOrder to return the stamp amount deposited under compulsion | विवशता में जमा कराई मुद्रांक राशि लौटाने के आदेश | Patrika News

विवशता में जमा कराई मुद्रांक राशि लौटाने के आदेश

locationअजमेरPublished: Nov 02, 2023 10:48:49 pm

Submitted by:

Dilip Sharma

कर बोर्ड का फैसला : मुद्रांक कलक्टर गंगापुर सिटी को इकरार नामा पंजीयन करने के निर्देश

राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के सदस्य हेमंत जैन व राजकुमार की खंडपीठ ने गंगापुर सिटी के कलक्टर मुद्रांक कार्यालय में विवशतापूर्ण जमा कराई गई राशि को निगरानीकर्ता को लौटाने के आदेश देते हुए प्रकरण से संबंधित इकरारनामे को पंजीकृत कर अपर जिला अदालत गंगापुर सिटी को भेजे जाने के आदेश दिए।

court-order.jpg
राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के सदस्य हेमंत जैन व राजकुमार की खंडपीठ ने गंगापुर सिटी के कलक्टर मुद्रांक कार्यालय में विवशतापूर्ण जमा कराई गई राशि को निगरानीकर्ता को लौटाने के आदेश देते हुए प्रकरण से संबंधित इकरारनामे को पंजीकृत कर अपर जिला अदालत गंगापुर सिटी को भेजे जाने के आदेश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.