गहलोत ने कहा कि पशुपालक, दुग्ध उत्पादन कर्ता व किसान वास्तविक प्रजापालक होता हैं। पशुपालक को अपना हक व उन्हें दूध का उचित मूल्य मिले तथा पशुओं का समुचित पालन हो इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। किसानों के हित में सदैव हितकारी निर्णय आगे भी लिए जाएंगे।
किसानों को दिन में मिलेगी बिजली किसानों की बिजली की समस्या का भी जल्द ही निराकरण किया जाएगा, उन्होंने वादा किया कि किसानों को दिन में भी बिजली देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि बजट में जो निम्न वर्ग के लिए निर्णय लिए गए उनको आपके माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए।
51 किलो की माला पहनाई इस मौके पर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में अजमेर से पहुंचे विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, सचिवों व पशुपालक तथा दुग्ध उत्पादको ने मुख्यमंत्री को 51 किलो फूलों की माला पहनाकर आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री निवास पर लगभग 700 वाहनो से पांच हजार पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन कर्ता उपस्थित हुए।
विभिन्न जिलों के अध्यक्ष रहे मौजूद इस मौके पर अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित जोधपुर सरस डेयरी अध्यक्ष रामलाल विश्नोई,बाड़मेर डेयरी अध्यक्ष भीखाराम,रानीवाड़ा डेयरी अध्यक्ष जोगसिंह बालोत,बीकानेर, डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़,चूरु डेयरी अध्यक्ष लालचंद मुंड,टोंक डेयरी अध्यक्ष दुर्गालाल चौधरी,पाली डेयरी अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठिया,चित्तौड़गढ़ डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी व गंगानगर डेयरी अध्यक्ष राजेन्द्र मोर सहित अजमेर की विभिन्न दुग्ध समितियों के सचिव,अध्यक्ष व पशुपालकों ने सूत की माला पहनाकर गहलोत का अभिनंदन किया।
टोल नाके पर हुए एकत्रित सोमवार सुबह किशनगढ़ मुख्य (गेगल) टोल नाके पर हजारों की तादाद में पशुपालक, दूध उत्पादक,समिति अध्यक्ष, सचिवो एकत्रित हुए। यहां 700 से 800 वाहनों के साथ हजारों लोगों पहुंचे। यहां पर प्रत्येक गाड़ी पर स्टिकर व बेनर लगाए गए । हजारों पशुपालकों ने यहां टोल नाके पर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया। उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना में पूर्व में अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में 2 रुपये प्रति लीटर संबल राशि प्रदान की गई थी। लगभग 9 वर्ष बाद 2 रुपये के स्थान पर 5रुपये करने पर दुग्ध उत्पादकों व पशुपालकों में अपार जोश देखने को मिला।
सात रुपये प्रति फैट के आदेश जारी डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि 11 मार्च से 7 रुपये प्रति फैट की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मई में होगा पटेल मैदान में सम्मेलन डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि मई माह में अजमेर के पटेल मैदान में पशुपालकों व दूध उत्पादन कर्ताओं का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग एक लाख पशुपालक व दुग्ध उत्पादन कर्ता शामिल होंगे।
जय हो रामचन्द्र की मुख्यमंत्री निवास पर सभा स्थल पर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी उपस्थित पशुपालक एवं दुग्ध उत्पादकों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर मौजूद गहलोत ने बीच मे ही चौधरी को पहले पानी पिलाया फिर हाथ से माइक ले लिया व जय हो रामचंद्र जी की कहते हुए अपना उदबोधन शुरू किया।