अजमेरPublished: May 25, 2023 11:40:17 pm
Dilip Sharma
अनदेखी : शहर में नहीं लग पा रही अवैध बसावट पर रोक
शहर में अवैध बसावट पर रोक नहीं लग पा रही है। भूकंपरोधी तकनीक की अनदेखी कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ी से लेकर ऊंचे टीलों, मैदानी इलाकों में कॉलम- बीम के बिना कई मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं। भूकम्परोधी तकनीक का पालन कराने के लिए कोई निगरानी या कार्रवाई नहीं की जा रही है।