scriptOverlooked: Illegal settlement is not being stopped in the city | भवन निर्माणों में नहीं अपनाई जा रही भूकंपरोधी तकनीक | Patrika News

भवन निर्माणों में नहीं अपनाई जा रही भूकंपरोधी तकनीक

locationअजमेरPublished: May 25, 2023 11:40:17 pm

Submitted by:

Dilip Sharma

अनदेखी : शहर में नहीं लग पा रही अवैध बसावट पर रोक

शहर में अवैध बसावट पर रोक नहीं लग पा रही है। भूकंपरोधी तकनीक की अनदेखी कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ी से लेकर ऊंचे टीलों, मैदानी इलाकों में कॉलम- बीम के बिना कई मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं। भूकम्परोधी तकनीक का पालन कराने के लिए कोई निगरानी या कार्रवाई नहीं की जा रही है।

भवन निर्माणों में नहीं अपनाई जा रही भूकंपरोधी तकनीक
भवन निर्माणों में नहीं अपनाई जा रही भूकंपरोधी तकनीक
अजमेर. शहर में अवैध बसावट पर रोक नहीं लग पा रही है। भूकंपरोधी तकनीक की अनदेखी कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ी से लेकर ऊंचे टीलों, मैदानी इलाकों में कॉलम- बीम के बिना कई मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं। भूकम्परोधी तकनीक का पालन कराने के लिए कोई निगरानी या कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.