scriptमहीनों से नहीं ली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुध! | Oxygen concentrator not taken care of for months | Patrika News

महीनों से नहीं ली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुध!

locationअजमेरPublished: Nov 25, 2021 02:39:02 am

Submitted by:

CP

जेएलएन अस्पताल में कई कंसंट्रेटर पैकिंग से नहीं निकाले बाहर, 2763 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं उपलब्ध अजमेर जिले में, नर्सिंगकर्मियों व अन्य को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण भी नहीं मिला

महीनों से नहीं ली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुध!

महीनों से नहीं ली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुध!

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट शुरू हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के नए मामले चिह्नित हो चुके हैं। हालांकि कोरोना के कहर जैसे हालात नहीं है लेकिन संसाधनों को लेकर अभी भी तैयारी अधूरी है। ऑक्सीजन प्लांट बनने से जितने भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद किए गए हैं, उनकी सुध अभी तक नहीं ली गई है। जेएलएन अस्पताल में अभी भी कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डिब्बों से बाहर नहीं निकले हैं या फिर कमरों में बंद है। जिलेभर में करीब 2763 कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।
अजमेर में कोरोना के नए मामले तेजी बढ़ रहे हैं। जयपुर के बाद अजमेर में सर्वाधिक मामले नवम्बर माह में सामने आए हैं। अजमेर में कोरोना संक्रमित हुई महिला की नौ दिन बाद मौत भी हो चुकी है, इसके बावजूद अभी तक ना तो सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुध ली है ना पुन: स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। स्टाफ शुरुआती दिनों की ट्रेनिंग के भरोसे हैं ।
साढ़े पांच सौ से अधिक अकेले जेएलएनएच में

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में करीब 550 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। कुछ सरकार की ओर से तो कुछ कॉलेज प्रशासन ने खरीद कर मंगवाए गए। कुछ भामाशाहों की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं। कई कंसंट्रेटर अभी भी डिब्बों में तो कुछ कमरों में बंद पड़े हैं।
यह है कंसंट्रेटर की स्थिति

चिकित्सालय कुल
सीएचसी/पीएचसी 1328

जिला व उपखण्ड चि. 210
जेएलएन मेडिकल कॉलेज 548

अन्य सरकारी अस्पताल 120
अजमेर शहरी चि. संस्थान 15

निजी अस्पताल 42
कुल 2763

कोरोना की स्थिति
3 केस बुधवार को नए

37 केस नवम्बर माह में अब तक
30 एक्टिव केस वर्तमान में

इनका कहना है

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग वार्डों में दिए गए हैं। कंसंट्रेटर के लिए ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। पर्याप्त मात्रा में कंसंट्रेटर है।
डॉ. नीरज गुप्ता, प्रभारी (ऑक्सीजन विंग)

कंसंट्रेटर मिलने के साथ ही जिलेभर के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है। कंसंट्रेटर सुरक्षित रखे हुए हैं।

डॉ. के.के. सोनी, सीएमएचओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो