scriptUP Police Bharti 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जारी, | up police bharti 2018 41520 constable recruitment vacancy notification | Patrika News
लखनऊ

UP Police Bharti 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जारी,

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस की 41520 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश दे दिया है, जल्द ही परीक्षा और आवेदन शुरू हो जायेंगे

लखनऊJan 15, 2018 / 11:42 am

आकांक्षा सिंह

up police

लखनऊ. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रकिया – जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 41520 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। फिर लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया होगी। अंत में दौड़ के बाद अंतिम परिणाम जारी होगा। सूत्रों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया 2018 के अंत तक पूरी होने की संभावना है।


आरक्षी नागरिक पुलिस पद – 23520 पद

अनारक्षित – 11761
अन्य पिछड़ा वर्ग – 6350
अनु. जाति- 4939
अनु. जनजाति – 470

आरक्षी पीएससी – 18000 पद

अनारक्षित – 9000
अन्य पिछड़ा वर्ग – 4860
अनु. जाति- 3780
अनु. जनजाति – 360

यूपी पुलिस की अहर्ताएं

अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2018 को 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभयर्थी को इंटर व समकक्ष होना जरुरी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए ऑनलाइन या चालान से भरी जाएगी फीस

फॉर्म की फीस 400 रूपए निर्धारित की गई हैं। इसे ऑनलाइन या बैंक चालान के जरिये अदा किया जा सकता है। आरक्षित सीटों के लिए नियमनुसार छूट होगी।

निगेटिव मार्किंग

भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी। परीक्षा के मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की जाएगी यानि गलत उत्तर दिए जाने पर नंबर कट जाएंगे।

सिविल पुलिस के लिए महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन

विज्ञापित कुल पदों में 23520 पद सिविल पुलिस व 18000 पर पीएससी के सिपाही के होंगे। सिविल पुलिस के पदों के लिए महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगी जबकि पीएसी के पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही अर्ह होंगे।

लिखित परीक्षा पास करना जरुरी

आवेदन के बाद वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा कराइ जाएगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि तथा बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की ही शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल किया जाएगा।

शारीरिक मानक (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

ऊंचाई :

सामान्य, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के कैंडिडेट्स की न्यूनतम उंचाई 168 सेमी. होनी चाहिए। इन्हीं वर्गों की महिला अभ्यर्थियों की उंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए उंचाई न्यूनतम 170 सेमी होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति की महिलाओं की ऊंचाई न्यूनतम 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

सीना :

सामान्य, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के कैंडिडेट्स के सीने की माप बिना फुलाए न्यूनतम 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर कम से कम 84 सेमी. होनी चाहिए। अनुसूचित जनजातियों के लिए सीने की माप बिना फुलाए न्यूनतम 77 सेमी. और सीना फुलाने पर 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा

– 41520 सिपाहियों की भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। महिला कैंडिडेट को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

– शारीरिक दक्षता आंकने के लिए अलग-अलग मापदंड बनाये गए हैं। सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिए योग्य माना जाएगा। हर चरण में कैंडिडेट के प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर ही कैंडिडेट की नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया –

यूपी पुलिस की ऑफिसिल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर आवेदन किया जायेगा

Home / Lucknow / UP Police Bharti 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जारी,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो