scriptPanchayat Election: शुरु हुआ मतदान, लोग जुटे पोलिंग बूथ पर | Panchayat Election: Polling start on booth, voters gather | Patrika News
अजमेर

Panchayat Election: शुरु हुआ मतदान, लोग जुटे पोलिंग बूथ पर

केकड़ी, सावर, सरवाड़ तथा भिनाय पंचायत समितियों में हो रहा है मतदान। मतदान शाम 5 बजे तक होगा।

अजमेरNov 23, 2020 / 10:57 am

raktim tiwari

panchayat election

panchayat election

अजमेर.

पंचायतीराज चुनाव के तहत प्रथम चरण का मतदान सोमवार सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। मतदान दल विभिन्न बूथ पर चुनाव करा रहे हैं। पहले चरण में केकड़ी, सरवाड़, सावर और भिनाय पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण का चुनाव केकड़ी, सरवाड़, सावर तथा भिनाय पंचायत समितियों में मतदान कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए नियोजित मतदान दलों, एरिया मजिस्ट्रेट तथा सभी जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान बूथ पर जिम्मेदारी संभाली है।
लोग जुटे बूथों पर
मतदान को लेकर लोग बूथों पर पहुंच रहे हैं। सुबह दो घंटे सर्दी के कारण मतदान का सिलसिला कुछ कम दिखा है। धूप में तेजी आने के साथ लोग बूथों पर पहुंच रहे हैं। मतदाता शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। बूथों से 200 मीटर की दूरी पर कोई वाहन या लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील जारी है।
उपलब्ध करवाई चुनाव सामग्री

इससे पूर्व समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के लिए पंचायत समितिवार बैठक व्यवस्था की गई। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए इस बार कार्मिकों को सीट पर भी चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।
19 आरक्षित मतदान दल

पंचायत समिति क्षेत्र केकड़ी के लिए 4, सरवाड़ के लिए 5, सावर के लिए 4 तथा भिनाय के लिए 6 आरक्षित मतदान दल हैं। इनका मुख्यालय संबंधित तहसील कार्यालय रहेगा।

Home / Ajmer / Panchayat Election: शुरु हुआ मतदान, लोग जुटे पोलिंग बूथ पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो