scriptट्रेन में यात्रियों को मिलेगी सुविधा, लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच | Passengers will get facility in the train, additional coaches will be | Patrika News

ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी सुविधा, लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

locationअजमेरPublished: Feb 04, 2020 10:00:44 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए कोच

Howrah train reached Bikaner by 13 hours late

हावड़ा ट्रेन 13 घंटे देरी से बीकानेर पहुंची

अजमेर. रेलवे प्रशासन ने प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए फ रवरी माह के लिए अजमेर मंडल से सम्बंधित कई ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। डिब्बों की बढ़ोत्तरी से विभिन्न स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी, द्वितीय कुर्सीयान, द्वितीय शयनयान श्रेणी आदि में अपेक्षाकृत अधिक सींटें उपलब्ध हो पाएगी।
19263-19264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 29 फरवरी तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 फरवरी से 2 मार्च तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
19269-19270 पोरबंदर-मुज्जफ रपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 6 फरवरी से 28 फरवरी तक एवं मुज्जफ रपुर से 9 फरवरी से 2 मार्च तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
22949-22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 5 से 26 फरवरी तक दिल्ली सराय से दिनांक 6 से 27 फरवरी तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
19401-19402 अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 3 से 24 फरवरी तक तथा लखनऊ से 4 से 25 फरवरी तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
19407-19408 अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 6 से 27 तक तथा वाराणसी से 8 से 29 फरवरी तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
19403-19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 4 से 25 फरवरी तक एवं सुल्तानपुर से 5 से 26 फरवरी तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
19409-19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 6 से 28 तक तथा गोरखपुर से 8 फरवरी से 1 मार्च तक एक थर्ड एसी एवं दो द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
19415-19416 अहमदाबाद-मातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 2 से 23 फरवरी तक एवं श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 4 से 25 फरवरी तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
19579-19580 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में राजकोट से 6 से 27 फरवरी तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7 से 28 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो