script

कार्डियोलॉजी विभाग में मरीज की मृत्य,भडक़े परिजन

locationअजमेरPublished: Dec 22, 2019 03:43:47 pm

Submitted by:

raktim tiwari

वेंटीलेटर की स्ट्रिप सीधी हो गई। इस पर उन्होंने चिकित्सकों को सूचना दी। लेकिन स्टाफ ने इसे सामान्य बताया।

death during treatment

death during treatment

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में उपचारत मरीज की रविवार को मृत्यु हो गई। परिजनों ने ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें

अजमेर में शहर कांग्रेस फिर नाराज, प्रभारी मंत्री से की शिकायत

रामगंज निवासी सुरेशचंद्र गुप्ता (74) को हृदय संबंधित रोग के चलते 20 दिसंबर को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था। परिजनों के अनुसार सुरेशचंद्र का उपचार जारी था। बीती रात तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया।
यह भी पढ़ें

ख्वाजा की नगरी में काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज

इस दौरान वेंटीलेटर की स्ट्रिप सीधी हो गई। इस पर उन्होंने चिकित्सकों को सूचना दी। लेकिन स्टाफ ने इसे सामान्य बताया।

यह भी पढ़ें

Suspicious death : नाना व दोहिती खाना खाकर अच्छे भले सोये और सुबह मिले तो इस हाल में

बताई स्टाफ की गलती

स्ट्रिप सीधी होने की लगातार उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को बताया पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सुरेशचंद्र ने स्टाफ से पानी मांगा तो उन्हें नहीं दिया गया। सुबह 5 बजे जांच करने पर उनकी मृत्यु हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने उपचार में स्टाफ की लापरवाही बताकर नाराजगी जताई। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी और लोग जमा हो गए।
यह भी पढ़ें

स्वच्छता मिशन : पुष्कर में भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त

निजी अस्पताल का आरोप!
परिजनों की नाराजगी के बीच स्टाफ ने भी कथित तौर पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आप स्वयं मरीज को निजी अस्पताल ले जाने की जिद कर रहे थे। उपचार में कार्डियोलॉजी विभाग के स्टाफ ने कोई कोताही नहीं बरती है।
यह भी पढ़ें

कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा के जारी किए नए प्रवेश पत्र

कोतवाली थाना को शिकायत

मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाना को शिकायत दी है। इसमें उपचार में लापरवाही और मृत्युकारित करने की बात कही गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो