यूरोलॉजी विभाग में नई इकाई स्थापित नेफ्रोलॉजी विभाग के साथ डायलिसिस की नई इकाई यूरोलॉजी विभाग में गहन चिकित्सा इकाई वाले विभाग में स्थापित की जा रही है। हालांकि अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है।
मशीनें इंस्टॉल, अब लगेंगे बेड डायलिसिस की तकरीबन 10 मशीनें वार्ड में स्थापित की गई हैं। इनमें स्टेबलाइजर इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है। अभी तक मशीनों के साथ बेड नहीं लगाए गए हैं। बैड व अन्य उपकरण अभी भी गैलरी में रखे हुए हैं।
पीपीपी मोड पर दो निजी अस्पतालों में डायलिसिस जेएलएन अस्पताल के किडनी रोगियों को डायलिसिस की सुविधाएं पीपीपी मोड पर शहर के दो निजी अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आदर्शनगर स्थित दीपमाला पागारानी हॉस्पिटल एवं मित्तल हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। किडनी पीडि़त परामर्श के लिए जेएलएन अस्पताल आने के बाद संबंधित निजी अस्पताल जाते हैं।
इनका कहना है नेफ्रोलॉजी विभाग यूरोलॉजी विभाग में शुरू किया गया है। इसमें डायलिसिस मशीनें लगा दी गई हैं। स्टेबलाइजर इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है। जल्द डायलिसिस की सुविधा यहां शुरू हो जाएंगी। फिलहाल डायलिसिस की सुविधा शहर के दो निजी अस्पतालों में पीपीपी मोड पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
डॉ.अनिल जैन, अधीक्षक जेएलएनएच