अजमेर

Patrika Bird Fair 2020 : अजमेर में पत्रिका बर्ड फेयर 17 जनवरी से

Patrika Bird Fair 2020 : राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत आनासागर झील में प्रवासी परिन्दों का कलरव देखने और उनके बारे में जानने-समझने का मौका देने के लिए इस साल चौथे अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेयर का आयोजन 17 जनवरी से किया जा रहा है।

अजमेरJan 15, 2020 / 01:57 am

युगलेश कुमार शर्मा

Patrika Bird Fair 2020 : अजमेर में पत्रिका बर्ड फेयर 17 जनवरी से

अजमेर.
राजस्थान पत्रिका (rajasthan patrika) के सामाजिक सरोकार के तहत आनासागर झील में प्रवासी परिन्दों का कलरव देखने और उनके बारे में जानने-समझने का मौका देने के लिए इस साल चौथे अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेयर (Patrika Bird Fair) का आयोजन 17 जनवरी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन, नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित यह बर्ड फेयर तीन दिन चलेगा। इसमें कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी।
आनासागर झील के किनारे विभिन्न स्थानों पर तीन दिन चहले वाले बर्ड फेयर की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आयोजन के लिए जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने अतिरिक्त कलक्टर (शहर) सुरेश सिंधी को जिम्मेदारी दी है। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने नगर निगम अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने एडीए अधिकारियों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए कहा है। एडीएम सिटी सुरेश सिंधी ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पहले दिन के मुख्य आकर्षण

-बर्ड फेयर के पहले दिन 17 जनवरी शुक्रवार को ऐतिहासिक बारादरी पर सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह होगा। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
-उद्घाटन समारोह के दौरान ही विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को 19 जनवरी को होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
-उद्घाटन समारोह स्थल पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पक्षियों के जानकार और नियमित बर्ड वॉचिंग करने वाले विशेषज्ञ इनकी प्रजाति, रंगरूप, व्यवहार और गतिविधियों की जानकारी देंगे।

-शाम पांच बजे आनासागर झील के सागर विहार पाल पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रवासी पक्षियों की उड़ान, झुंड के रूप में पक्षियों का झील में उतरना, जल क्रीड़ा और पानी में मछलियां आदि भोजन तलाशने जैसी गतिविधियां देखी जा सकेगी।

दूसरे दिन के कार्यक्रम

बर्ड फेयर के दूसरे दिन 18 जनवरी शनिवार को शहरवासी व विद्यार्थी बर्ड वॉचिंग कर सकेंगे। इसके अलावा दोपहर 12 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं शाम 4 बजे गौरव पथ पर नव निर्मित पाथ-वे पर भी संगोष्ठी व टॉक शो का आयोजन किया जाएगा।

तीसरे दिन के कार्यक्रम

तीसरे व अंतिम दिन 19 जनवरी रविवार को सुबह 9.30 बजे पुरानी विश्राम स्थली के पास बने नए पाथ-वे पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे रीजनल कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी पर समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लें हिस्सा

बर्ड फेयर के दौरान दो दिन फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी। इसके तहत पक्षी प्रेमी 17 और 18 जनवरी को आनासागर झील में पक्षियों की फोटोग्राफी करके हमें भेज सकेंगे। पक्षियों की भोजन करते हुए, पानी में अठखेलियां करते अथवा ठूंठ, दीवार पर बैठने सहित अन्य गतिविधियों को अपने मोबाइल या कैमरे में कैद करके Ajmer Patrika फेसबुक पेज पर #PatrikaBirdFair लिखकर 18 जनवरी की रात 12 बजे तक भेजी जा सकेगी। श्रेष्ठ फोटोग्राफ खींचने वाले विजेताओं को 19 जनवरी को रीजनल कॉलेज के सामने स्थित आनासागर चौपाटी पर अपराह्न 4 बजे होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

Home / Ajmer / Patrika Bird Fair 2020 : अजमेर में पत्रिका बर्ड फेयर 17 जनवरी से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.