scriptPatrika Exclusive: ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मरीजों की सांसें उखड़ी, दो की मौत | Patrika Exclusive: Oxygen supply interrupt in jln hospital | Patrika News

Patrika Exclusive: ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मरीजों की सांसें उखड़ी, दो की मौत

locationअजमेरPublished: May 22, 2021 11:05:50 am

Submitted by:

raktim tiwari

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड (ट्रोमा) में ऑक्सीजन प्लांट से सेन्ट्रल लाइन तक सप्लाई बंद । चिकित्सक, स्टाफ व परिजन दौड़े सिलेण्डर लेने।

jln hospital

jln hospital

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड (ट्रोमा) में शुक्रवार देर रात्रि ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मरीजों की सांसें उखड़ गई। पास बैठे मरीजो के परिजन के चिल्लाने व हाहाकार के बाद रेजीडेंट चिकित्सक, नर्सिंगस्टाफ एवं परिजन पास ही ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन के सिलेण्डर लेने के लिए दौड़े। उन्होंने करीब 10 मिनट में भर्ती मरीजों को सिलेण्डर से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की। इस दौरान 3 मरीजों की हालत गंभीर हो गई। इनमें से कुछ देर बाद दो ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे अचानक ट्रोमा वार्ड की सप्लाई प्रभावित हो गई। इससे मरीजों ने तेज तेज सांस लेना शुरू दिया। मरीजों की सांसें उखड़ते देख एक रेजीडेंट चिकित्सक ने अन्य रेजीडेंट चिकित्सकों की सूचना दी जिस पर तुरंत रेजीडेंट चिकित्सक पहुंच गए और व्यवस्था संभाल ली। हालांकि इस दौरान तीन मरीजों की हालत गंभीर हो गई।
इनमें से रात करीब 1.15 बजे तक दो मरीजों की मौत हो चुकी। परिवारजन ने मचाया हल्ला, शुर कर दिया विलापमरीजों के परिजन के हल्ला मचाने के साथ विलाप करना शुरू कर दिया, मगर पुलिस ने परिजन को ढांढस बंधाते हुए कहा कि चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है। ऑक्सीजन सप्लाई शुरू हो गई है, इसके बाद परिजन शांत हुए।
हर मरीज के बेड पर तैनात रहे चिकित्सक

ट्रोमा वार्ड में हर मरीज के पास एक-एक रेजीडेंट एवं गंभीर मरीज के साथ टीम के रूप में रेजीडेंट चिकित्सक व स्टाफ जुटा रहा। ट्रोमा के आमने सामने के दो वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू करने के लिए देर रात तक टीम जुटी रही। प्लांट पर कार्यरत स्टाफ के अनुसार ऑक्सीजन फ्लो कम हुआ है। अस्पताल प्रशासन की ओर से देर रात तक कई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.वी.बी.सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन को फोन लगाया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो