scriptPatrika Impact: NGT Issue notice to chief seceratary and others | Patrika Impact: आनासागर में प्रदूषण-निर्माण को लेकर एनजीटी में केस | Patrika News

Patrika Impact: आनासागर में प्रदूषण-निर्माण को लेकर एनजीटी में केस

locationअजमेरPublished: Mar 18, 2023 10:38:49 am

Submitted by:

raktim tiwari

एनजीटी ने राज्य सरकार, मुख्य सचिव उषा शर्मा, कलक्टर अंशदीप सहित अन्य को नोटिस जारी किए हैं।

आनासागर झील में प्रदूषण-निर्माण को लेकर एनजीटी में केस दायर
आनासागर झील में प्रदूषण-निर्माण को लेकर एनजीटी में केस दायर

आनासागर झील में बढ़ते प्रदूषण, स्मार्ट सिटी के तहत पाथवे निर्माण, क्रूज संचालन सहित अन्य मामले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में केस दायर किया है। पूर्व पार्षद अशोक मलिक की याचिका पर एनजीटी ने राज्य सरकार, मुख्य सचिव उषा शर्मा, कलक्टर अंशदीप सहित अन्य को नोटिस जारी किए हैं। मामले की सुनवाई 28 अप्रेल को होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.