scriptPatrika Impact: Ropwaym cafeteria and helicopter service soon | Patrika Impact: तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में | Patrika News

Patrika Impact: तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में

locationअजमेरPublished: Dec 04, 2022 12:25:36 pm

Submitted by:

raktim tiwari

राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने किले में जायरीन और पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है।

तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में
तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में

रक्तिम तिवारी.

डेढ़ हजार साल पुराने तारागढ़ किले की सूरत बदलने की तैयारी है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम किले तक आवाजाही के लिए रोप-वे, पुराने रेलवे क्वार्टर में कैफेटेरिया और पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का प्रस्ताव राज्य और केंद्र को भेजेगा। साथ ही यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के प्रयास भी होंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.