अजमेरPublished: Dec 04, 2022 12:25:36 pm
raktim tiwari
राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने किले में जायरीन और पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है।
रक्तिम तिवारी.
डेढ़ हजार साल पुराने तारागढ़ किले की सूरत बदलने की तैयारी है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम किले तक आवाजाही के लिए रोप-वे, पुराने रेलवे क्वार्टर में कैफेटेरिया और पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का प्रस्ताव राज्य और केंद्र को भेजेगा। साथ ही यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के प्रयास भी होंगे।